Sonali Phogat: दूरदर्शन में बतौर एंकर सोनाली फोगाट ने की थी करियर की शुरुआत, बचपन से ही था एक्टिंग का शौक

Sonali Phogat started her career as an anchor in Doordarshan, was fond of acting since childhood

 टिकटॉक स्टार और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट (sonali phogat) का सोमवार रात गोवा में हार्टअटैक से निधन हो गया है। वह 42 साल की थी। 2019 में उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। मौत से कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया था। सोनाली को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। वह फेमस होना चाहती थीं। उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी और दूरदर्शन में बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की थी। आइए जानते हैं कहां से हुई थी उनके करियर की शुरुआत...
 

Sonali Phogat Passes Away: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में पड़ा दिल का दौरा

 

 

कितनी पढ़ी लिखी थीं सोनाली फोगाट


सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा (Haryana) के हिसार के एक छोटे से गांव भूटान में हुआ था। पिता किसान कर परिवार चलाते थे। सोनाली तीन बहनें थी और उनका एक भाई भी था। उनकी स्कूलिंग फतेहाबाद के पॉयनियर (Pioneer Convent School) से हुई। उन्होंने महर्षि दयानन्द महाविद्यालय, हरियाणा से बीए में ग्रेजुएशन किया था। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। वह फेमस होना चाहती थी। सोनाली ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया।

दूरदर्शन में बतौर एंकर करियर की शुरुआत


सोनाली फोगाट ने हिसार दूरदर्शन में बतौर एंकर करियर की शुरुआत की थी। एंकरिंग के दौरान वो बीजेपी की नेशनल वर्किंग कमेटी से जुड़ीं। इसके बाद उन्हें कई रोल ऑफर हुए। फिर उन्होंने एंकरिंग छोड़ एक्टिंग शुरू की। साल 2016 में उन्हें पॉपुलैरिटी मिली मशहूर सीरियल 'एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा' से। इसमें उन्होंने नवाब शाह की पत्नी  फातिमा का रोल प्ले किया था। उन्होंने रवि किशन, जिम्मी शेरगिल जैसे एक्टर के साथ काम किया हैं। टीवी पर फेमस होनेके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी नाम कमाया। 

सोनाली फोगाट के करियर से जुड़ी 10 बातें

  • दूरदर्शन में बतौर एंकर करियर की शुरुआत की।
  • दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होने वाले कई टेलीविजन शो होस्ट किया।
  • एंकरिंग के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ीं
  • 2016 में उनके पति संजय फोगाट का निधन हुआ, उनकी एक बेटी है।
  • साल 2016 में टीवी सीरियल 'एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा' से फेमस हुईं। टिकटॉक पर वह काफी पॉपुलर थीं।
  • वेब सीरीज 'द स्बटोरी ऑफ बदमाशगढ़' में काम कर चुकी हैं।
  • 2019  में आए हरियाणवी म्यूजिक एल्बम 'बंदुक आली जाटनी' में नजर आईं।
  • हरियाणा बीजेपी की महिला विंग की पार्टी उपाध्यक्ष और हरियाणा कला परिषद की हिसार जोनल की निदेशक भी हैं।
  • बीजेपी मेंबर के तौर पर मध्यप्रदेश और झारखंड में चुनावी रैलियां कीं।
  • 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आदमपुर सीट से मैदान में उतरीं।
     

Share this story