श्रुति शर्मा ने रैंक 1 हासिल की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में, देखें टॉपर लिस्ट

संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने आज 30 मई को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021(UPSC CSE 2021 Result) के अंतिम परिणामों की घोषणा की है।उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in से अपने संबंधित परिणाम देख सकते हैं। श्रुति शर्मा(shruti sharma) ने आज घोषित अंतिम परिणाम में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल किया है।
इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा किया है। श्रुति सेंट (Shruti Sharma) स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
UPSC CSE 2021 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप
श्रुति शर्मा(shruti sharma) टॉपर-
UPSC सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021: इस वर्ष की टॉपर्स सूची देखें-
उम्मीदवार का नाम एवं रैंक
1 श्रुति शर्मा-Shruti Sharma
2 अंकिता अग्रवाल-Ankita Agarwal
3 गामिनी सिंगला-Gamini Singla
4 ऐश्वर्या वर्मा- Aishwarya Verma
5 उत्कर्ष द्विवेदी-Utkarsh Dwivedi
6 यक्ष चौधरी-Yaksh Chaudhary
7 सम्यक एस जैनी-Samyak S Jain
8 इशिता राठी-Ishita Rathi
9 प्रीतम कुमार-Preetam Kumar
10 हरकीरत सिंह रंधावा-Harkeerat Singh Randhawa
रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
-स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर क्लिक करें।
-स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
-स्टेप 3: पीडीएफ पैटर्न में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-स्टेप 4: परिणाम और रोल नंबर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
-स्टेप 5: आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।