Shailja Saharsa ने दूसरी प्रयास में 83वीं रैंक हासिल की, डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से की है पढ़ाई

Shailja Saharsa secured 83rd rank in second attempt, studied at St Stephen's College, DU

Shailja Saharsa Strategy : बिहार में सहरसा के कायस्थ टोला निवासी शैलजा (Shailja Saharsa) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC)  में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है । एमएलटी कालेज रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार दास और सहायक अतिथि प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र विभाग अर्चना दत्ता की बेटी की सफलता पर जिले वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

सम्यक जैन आंखों से देख नहीं सकते, यूपीएससी क्रैक कर 7वीं रैंक हासिल करके बने IAS | Samyak S Jain's Strategy | Rank 7 CSE 2021

शैलजा ने यह सफलता दूसरी प्रयास में हासिल किया है। पिछले बार वह साक्षात्कार तक ही पहुंच सकी थी। लेकिन उसने अपना मेहनत जारी रखा और इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 83वां रैंक हासिल किया। बचपन से ही मेघावी शैलजा ने 2013 में बुद्धा पब्लिक स्कूल से प्रथम श्रेणी में दसवीं की परीक्षा पास किया।

2015 में डीपीएस आरके पुरम नई दिल्ली से 96.8 फीसदी अंकों साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किया। जबकि 2018 में उसने देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान में शामिल सेंट स्टीफेंस कालेज से प्रथम श्रेणी में स्नातक की परीक्षा पास किया। वह अपनी पढ़ाई के दौरान भी कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है।

Share this story