SSC CHSL Tier II Result 2021 Out: एसएससी ने जारी किया इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSC CHSL Tier II Result 2021 Out: एसएससी ने जारी किया इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSC CHSL Tier II Result 2022 at ssc.nic.in: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) लेवल की परीक्षा (CHSLE), 2021 के टियर- II (डिस्क्रिप्टिव पेपर) का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स SSC CHSL Tier-II Result 2021 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों का डीएएसटी/टाइपिंग टेस्ट 01 जनवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा और डिटेल प्रोग्राम संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा. 

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों के नंबर 23 दिसंबर, 2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. नंबरों चेक करने के लिए एक कैंडिडेट को अपना रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड डालना होगा.

HOW TO CHECK SSC CHSL TIER II RESULT 2021?

  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले Staff Selection Commission (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Result’ का टैब मिलेगा उसपर क्लिक करें.
  • अब  "CHSL" पर क्लिक करें.
  • अब आपको 
  • Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-II), 2021– List of the candidates short-listed to appear in Typing Test for the post of LDC/JSA & PA/SA (List-I)
  • Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-II), 2021– List of the candidates short-listed to appear in DEST for the post of DEO in CAG(List-II)
  • Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-II), 2021– List of the candidates short-listed to appear in DEST for the post of DEO (Other than CAG) (List-III) का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 
  • अब आपका एसएससी सीएचएसएल टियर II रिजल्ट 2021 आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 
  • अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

Check Category and Cut-off Marks (Tier-I + TierII)


लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) / सीनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) और डाक सहायक (पीए) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) के पद के लिए टाइपिंग टेस्ट के लिए योग्य उम्मीदवार.

EWS: 182.28157
SC: 169.63995
ST: 161.89655
ESM: 118.02966
OH: 165.93687
HH: 125.14722
OBC: 191.32458
VH: 156.57710
Other-PwD: 109.23483
UR: 199.69831

अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

Share this story