RRB NTPC Result 2022 : जारी हुआ रेलवे एनटीपीसी भर्ती का संशोधित रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

RRB NTPC Result 2022: Revised result of Railway NTPC recruitment released, check with this direct link

RRB NTPC Revised Result 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ( एनटीपीसी ) भर्ती का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार एनटीपीसी सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों (यूनिक) को पास किया गया है। संशोधित रिजल्ट अप्रैल पहले सप्ताह में जारी किया जाना था लेकिन रेलवे ने एक सप्ताह पहले इसकी घोषणा कर दी। 

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कोतवाली में गाड़ा टेंट, सात घंटे बाद झुक गई पुलिस, जानें कैसे

एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-1 में प्रदर्शन के आधार पर वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग हैं। एनटीपीसी भर्ती में जिन अभ्यर्थियों को पहले सीबीटी-1 में पास घोषित किया गया था, वह पास ही रहेंगे।

पटना आरआरबी का संशोधित रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें 

अब एनटीपीसी के विभिन्न पे-लेवल के पदों की दूसरे सीबीटी की परीक्षा मई से शुरू होगी। पे-लेवल 6 के पदों के सेकेंड स्टेज सीबीटी मई 2022 से शुरू होंगे। इसके बाद उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे। 
 

Share this story