RPSC RAS Mains 2021 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा के परिणाम हुआ जारी, यहां चेक करें रोल नंबर

RPSC RAS Mains 2021 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर (RPSC, Ajmer) की तरफ से अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 (State & Subordinate Services Combined Competitive Main Exam 2021) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं.
जारी किए गए परिणाम के अनुसार, कुल 2174 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया है. अभ्यर्थी आयोग कि ऑफिशियल वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर देख सकते हैं.
RPSC RAS Result 2021: आरपीएससी रिजल्ट में बिना कोचिंग के लाइब्रेरियन की बेटी ने किया टॉप, आरजेएस परीक्षा में दूसरी बहन को 36वीं रैंक
इस दिन हुआ था आयोजन
बता दें कि RPSC द्वारा राजस्थान के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर 20 और 21 मार्च, 2022 को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था.
इन छात्रों के रोल नंबर किए गए जारी
आयोग ने इस वक्त उन अभ्यर्थियों के रोल नंबर प्रकाशित किए हैं, जो व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा के लिए अनंतिम रूप से योग्य हैं. हालांकि, अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी, अगर वे विज्ञापन या नियमों के अनुसार निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं.
पर्सनालिटी और वाइवा-वॉयस की तारीखों का जल्द होगी ऐलान
आयोग पर्सनालिटी और वाइवा-वॉयस की तारीखों की घोषणा बाद में करेगा और अभ्यर्थियों को इसके लिए अलग से सूचित भी किया जाएगा.
इन स्टेप के जरिए डाउनलोड करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद आप रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब "राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2021 के लिए Result Preamble और Cut-Off Marks पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ ओपन हो जाएगा, यहां आप अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.