RPSC 2nd Grade Admit Card Download Link : एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम का रिपोर्टिंग टाइम

RPSC 2nd Grade Admit Card Download : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 के सामान्य ज्ञान ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के पेपर के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी को किया जा रहा है। अभ्यर्थी दोनों ग्रुप की परीक्षा के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र आएं।अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारम्भ होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। इसलिए समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर लें। साथ ही अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सिटिजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा के आयोजन को आसान बनाने के लिए इसे ए बी और सी ग्रुप में बांटा गया था।