REET Result 2022 : रीट रिजल्ट reetbser2022.in पर जारी, इस Direct Link से करें चेक

REET Result 2022 : रीट रिजल्ट reetbser2022.in पर जारी, इस Direct Link से करें चेक

REET Result 2022 Live Updates: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट reetbser2022.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है। इसका फॉर्मूला वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध है। रीट लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा जबकि लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा। रीट की पात्रता आजीवन रहेगी। 


राजस्थान रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इससे पहले आंसर की पर आई आपत्तियों का निस्तारण किया गया। नोडल एजेंसी बोर्ड ने रीट परीक्षा लेवल एक एवं दो की परीक्षाएं गत 23 एवं 24 जुलाई को राज्यभर मे आयोजित की थी। 

अभ्यर्थियों को यह बता दें कि रीट का परिणाम अभ्यर्थियों को महज शिक्षक बनने का पात्रता देगा। रीट में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कराएगा। रीट मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है। 

Result Direct Link

REET Result 2022 : यहां पढ़ें रीट परिणाम 

- रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है। इसका फॉर्मूला वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध है। रीट लेवल-1 में 320014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 203609 पात्र घोषित किए गए। इस प्रकार लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा। रीट लेवल-2 में 1155904 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 603228 परीक्षार्थी पात्र घोषित किए गए यानी लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा। रीट की पात्रता आजीवन रहेगी। 

- रिजल्ट जारी हुआ।  लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थी पास। 

जनवरी में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा का सिलेबस 

लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल-1 सिलेबस (कक्षा एक से पांच) में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक, विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

 रीट रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक


- अधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
- होमपेज पर REET Result 2022 संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

 REET में इस बार 16 लाख 94 हजार अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 14 लाख 71 हजार 310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

Share this story