PSEB 12th result 2022 : बाइक मैकेनिक की बेटी अर्शदीप पंजाब बोर्ड 12वीं में टॉपर बनी

अर्शदीप कौर बाइक मैकेनिक की बेटी और तेजा सिंह सुतनतार मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी की छात्रा ने लुधियाना शहर का नाम रौशन कर दिया है। अर्शदीप के पंजाब बोर्ड में 12वीं ह्यूमैनिटीज में 99.4 फीसदी अंक आए हैं। मंगलावर को पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी किए।
आश्रम 3' के हिट होते ही Esha Gupta ने ग्लैमरस में लगाया तड़का, बिना ब्रा पहने ही शेयर कर दिया वीडियो
अर्शदीप अब आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं और सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं। अर्शदीप बताती हैं कि वो रात को पढ़ाई करती हैं, जब उनके पैरेंट्स और बाई बहन सो जाते हैं। लुधियाना जिले में ह्यूमैनिटीज और कॉमर्स की टॉप 3 पॉजिशन पर लड़कियों का कब्जा रहा। 12वीं में इस साल 96.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
इस साल तीनों टॉपर्स आर्ट्स स्ट्रीम की लड़कियां हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा में अर्शदीप कौर, अर्शप्रीत कौर और कुलविंदर कौर ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों टॉपर्स ने 99.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं। ह्यूमैनिटीज में तीशा मेहता शास्त्री नगर ने 99.2 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासलि किया है। बैशाली ने 99 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
कॉमर्स में आरएस मॉडल की मुस्कान ने जिले में 99.2 फीसदी अंक और एसवी जैन सिनियर सैकेंडरी स्कूल जगराऊं ने दूसरा स्थान 98.80 अंकों के साथ हासिल किया है। तीसरे स्थान पर प्रगति गोल एसवी जैन स्कूल की छात्रा ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए है।
कॉमर्स टॉपर मुस्कान के पिता एक दर्जी हैं और मां एक गृहणी। मुस्कान का कहना है कि अगर आपने जिंदगी में कुछ पाने का सोच लिया है, तो कोई आपको रोक नहीं सकता। मैं अपने दोस्तों से स्टडी मैटेरियल लेकर पढ़ती थी और एक विषय को दो घंटे देती थी। अब मैं चार्टड अकाउंटेट बनना चाहती हूं और इसकी तैयारी कर रही हूं।
इस अकादमिक वर्ष में पंजाब बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई की तरह 10वीं 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित कराई थी। पंजाब बोर्ड 10वीं टर्म-2 की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक और 12वीं टर्म-2 की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 23 मई तक आयोजित हुई थीं।