Noida News: नोएडा की 10वीं टॉपर रीना झा ने यूट्यूब से की तैयारी, बनना चाहती हैं डीएम

नोएडा की 10वीं टॉपर रीना झां ने यूट्यूब से की तैयारी,  बनना चाहती हैं डीएम

Noida News: कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी गई। यहां से नोएडा की 10वीं टॉपर रीना झा को नई गाइडेंस मिली। चैप्टर को समझने और लैसन को रिवाइज करने में उन्होंने यू ट्यूब का सहारा लिया।स्कूल की क्लास के बाद रिवीजन और फिर 20 से 30 मिनट तक उसी चैप्टर को यूट्यूब पर रिवाइज करने से न सिर्फ ज्ञान को बढ़ाया बल्कि नोएडा में टॉपर करते हुए 600 में से 547 अंक अर्जित किए।

कोविड कॉल के दौरान उनके फादर पुनीत झा का एक्सीडेंट हुआ और वे बेड रेस्ट पर चले गए। करीब नौ महीने बाद जब वे वापस कंपनी गए तो उन्हें जॉब से निकाल दिया गया। इस दौरान उनकी मदद उनके एक दोस्त ने की और अपने मेडिकल स्टोर पर हेल्पर की नौकरी दी। पुनीत अपनी बेटी की इस उपलब्धि से काफी खुश है। मां कंचन झा एक फैक्ट्री में काम करती है।

पढ़ाई के घंटे नहीं रखते मायने


रीना को नहीं पता था कि उन्होंने टॉप किया। वे नोएडा के बिशनपुरा गांव में यश मेमोरियल स्कूल की छात्रा है। उन्होंने बताया कि ये मायने नहीं रखता कि आप कितने घंटे पढ़ रहे है। बल्कि ये कि स्कूल में जो पढ़ाया उसे रिवाइज किया कि नहीं। उसको रटना नहीं बल्कि समझना जरूरी है। ताकि परीक्षा के दौरान आपको प्रश्न समझने और उसे हल करने में दिक्कत न हो।

आईएएस बनना चाहती हूं


रीना झा ने कहा कि वे आईएएस बनना चाहती है। इसके लिए वे अभी से मेहनत कर रही है। उन्होंने यू ट़्यूब पर भी आईएएस बनने के सफर तक के कई वीडियो भी देखे है और वह उसकी तैयारी अभी से कर रही है।

Share this story