NEET PG 2022 परीक्षा नहीं होगी स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

NEET PG 2022 परीक्षा नहीं होगी स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) को स्थगित करने से इनकर कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि उन हजारों लोगों के लिए मुश्किलें नहीं कर सकते, जो अन्य लोगों की वजह से इसकी तैयारी कर रहे थे। याचिका में नीट को स्थगित करने की मांग की गई थी। कहा गया था कि यह नीट पीजी काउंसलिंग 2021 से टकराएगी।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ITBP सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

 

अब नीट पीजी परीक्षा निर्धारित तिथि 21 मई को ही आयोजित होगी। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद आज इसके एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट डॉक्टरों द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई थी। याचिककर्ता डॉक्टरों का कहना था कि नीट पीजी 2022 की परीक्षा के दौरान ही नीट पीजी 2021 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग भी होगी, ऐसे में नीट पीजी 2022 को स्थगित करना चाहिए।  नीट पीजी परीक्षा के जरिए एमडी, एमएस, डिप्लोमा, पीजी डीएनबी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। 

 

वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खन्ना ने याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट इस पर राजी हो गया था। अधिवक्ता आशुतोष दुबे और अभिषेक चौहान के माध्यम से दाखिल याचिका में कहा गया था कि याचिकाकर्ता चिकित्सक हैं जो देश के विभिन्न अस्पतालों में इंटर्नशिप कर रहे हैं। वे 21 मई को निर्धारित नीट-पीजी परीक्षा 2022 में शामिल होना चाहते हैं।

neet

इसमें मांग की गई थी कि नीट-पीजी 2022 परीक्षा 21 मई को आयोजित करने संबंधी आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की चार फरवरी को जारी अधिसूचना रद्द की जाए और अथवा परीक्षा का कार्यक्रम टाल दिया जाए।याचिका में कहा गया था कि याचिकाकर्ता और अभ्यर्थी वे उम्मीदवार हैं जो नीट-पीजी 2021 में बैठे थे और अभी चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हैं। 


 

Share this story