MP Board 12th Result: कॉमर्स की टॉपर खुशबू शिवहरे ने बेस्टफ्रेंड को दिया सफलता का श्रेय, बताया फ्यूचर प्लान

MP Board 12th Commerce stream Result: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। इस साल कक्षा 12वीं में 72.72 प्रतिशत छात्र पास हुए। इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में मुरैना की खुशबू से शिवहरे (480 अंक) ने टॉप किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार ने ट्वीट के माध्यम से खूशबू को शुभकामनाए देते हुए लिखा, "बेटी खुशबू शिवहरे(Khushboo Shivhare) तथा उनके परिजन के साथ ही गुरुजनों को बहुत-बहुत बधाई जिनके अथक प्रयास एवं मेहनत से खुशबू ने यह लक्ष्य हांसिल किया।"
सलमान खान Kabhi Eid Kabhi Diwali में काम करने के लिए शहनाज गिल इतनी फीस मिल रही है, जानकर हो जाएंगे हैरान
खूशबू ने कहा, "मैं अपनी सफलता का श्रेय खुद को भी देना चाहूंगी, क्योंकि मैंने सोच लिया था कि मैं परीक्षा में अव्वल स्थान लेकर लाऊंगी" उन्होंने कहा, "अभी मेरा किसी अच्छे कॉलेज में PMS BMS को अचीव करने का प्लान है"
आपको बता दें, बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं इस साल टॉपर्स की लिस्ट में 116 छात्र शामिल हुए हैं। जिसमें- ह्यूमैनिटीज ग्रुप में 25, साइंस- मैथे ग्रुप में 56 और कॉमर्स ग्रुप में 35 छात्र शामिल किए गए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में साइंस और मैथ ग्रुप की छात्रा प्रगति मित्तल ने 496 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है।
कॉमर्स ग्रुप के टॉप-5 टॉपर्स
पहला स्थान
खुशबू शिवहरे- 480
हर्षिता पांडे- 480 अंक
दूसरा स्थान
श्रुति उपाध्याय- 479 अंक
कशिश बलेजा-479 अंक
तीसरा स्थान
नीलम थडानी-478 अंक
चौथा स्थान
शीतल वर्मा- 477 अंक
सिमरन मारन- 477 अंक
रमा गुर्जर- 477 अंक
पांचवा स्थान
चेतन चौधरी- 476 अंक
MPBSE 12th Result 2022: रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक
- एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद 12वीं के रिजल्ट की लिंक ओपन करें।
- नई विंडो ओपन होने के बाद परीक्षार्थी अपना रोल नंबर सहित पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- सबमिट का बटन दबाने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।