RPSC RAS Result 2021: आरपीएससी रिजल्ट में बिना कोचिंग के लाइब्रेरियन की बेटी ने किया टॉप, आरजेएस परीक्षा में दूसरी बहन को 36वीं रैंक

RPSC RAS Result 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। आरपीएससी रिजल्ट में इस बार टॉप-10 में 8 लड़कियों ने परचम लहराया है। वहीं लाइब्रेरियन की बेटी अंजलि जानू ने बिना कोचिंग के जी आएएस परीक्षा में टॉप किया है। अंजलि की एक दूसरी बहन ने भी आरपीएससी परीक्षा पास कर 36वीं रैंक हासिल की है। टॉपर अंजलि ने 214 अंक हासिल किया है।
दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में अंजलि जानू ने बताया कि बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके मम्मी-पापा का पूरा सपोर्ट रहा है। उन्होंने कहा, "फेमिली फ्रेंड और दोस्तों सभी का सहयोग मिला है। तैयारी कर रहे लोंगो को कहना चाहूंगी की सिर्फ एग्जाम पास करने के लिए न पढ़ें, चीजों को समझने के लिए पढ़ाई करें।"
कानपुर: क्लासरूम में तीन लड़कियों के बीच आपस में लड़ाई, बाल पकड़ लिए तो छोड़े नहीं.. एकदूसरे को मेज पटका और खूब गालियां भी दीं
अंजलि ने आगे कहा कि आपका कंट्रोल अपनी मेहनत पर होता है रिजल्ट पर नहीं। इसलिए रिजल्ट की चिंता किए बिना ही अपनी तैयारी करें। आपको बता दें कि अंजलि जानू ने बिना किसी कोचिंग के ही यह कामयाबी हासिल की है। अंजलि ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके के एक गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर कानून की डिग्री ली है। इस परीक्षा में उनकी बुआ की बेटी सुषमा जाखड़ ने भी सफलता हासिल की है। सुषमा को आरएएस परीक्षा में 36वीं रैंक मिली है।
आपको बता दें कि आरपीएससी आरएएस 2021 की परीक्षा 988 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। इनमें 363 पद राजस्थान राज्य सेवा और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए थे। आरपीएससी आरएएस 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।