झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव ने जेईई मेंस में 100 पर्सेंटाइल हासिल की | JEE Main Topper 2022 | Strategy For 300/300 | By Kushagra Srivastava, 100 percentiler

रांची: एनटीए जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया. जिसमें झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव (kushagra srivastava)को 100 पर्सेंटाइल मिला है. उन्होंने ब्रिजफोर्ड स्कूल से नॉन अटेंडिंग स्टूडेंट के तौर पर 12वीं की परीक्षा दी थी. वो जेईई मेंस की तैयारी कोटा से कर रहे थे. आपको बता दें कि पूरे भारत से 14 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल अंक लाए हैं.
कुशाग्र की स्ट्रेटेजी
विशेष बातचीत के क्रम में कुशाग्र ने बताया कि पिछले चार वर्षों से स्कूल स्तर की पढ़ाई के साथ साथ भारद्वाज क्लासेज में ट्यूशन लेता रहा। जहां कहीं भी दिक्कत होती थी तो संत जेवियर स्कूल व संस्थान के शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया। कुशाग्र ने बताया कि डोरंडा स्थित भारद्वाज क्लासेज में सिलसिलेवार ढंग से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की तैयारी की। जिससे राह आसान हो गई और सफलता मिली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक जितेंद्र भारद्वाज को दिया है। कुशाग्र ने बताया कि रोजाना कोचिंग की पढ़ाई के अलावा 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई की।
मौके पर मौजूद कुशाग्र के शिक्षक जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शुरू से ही कुशाग्र ने तैयारी में अपनी तत्परता दिखाई है। जिसका परिणाम आज आप सबके सामने है।शिक्षक जितेंद्र भारद्वाज ने शुभकामनाएं देते हुए जेईई एडवांस की पूरी तैयारी के लिए कुशाग्र को कमर कस लेने को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि अभी 48 दिनों तक कुशाग्र की महत्वपूर्ण परीक्षा बाकी है। जिसकी तैयारी में हमलोग लगे हैं और कुशाग्र को एडवांस में टॉपर बनाने में लगे हैं। बता दें कि कुशाग्र श्रीवास्तव ने अपने शिक्षक जितेंद्र भारद्वाज के कहने पर परीक्षा से पूर्व ऑनलाइन माध्यम से एलेन क्लासेज जॉइन करने की सलाह दी थी। जिससे भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
JEE Main Result 2022: जमशेदपुर के सृजन रंजन बने कोल्हान टॉपर, 6 घंटे करते थे पढ़ाई, शौक पूरा करने के लिए भी निकालते थे समय
इस समय हुई थी परीक्षा
जेईई मेन्स सत्र 1 की परीक्षा 23 जून, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून, 2022 को आयोजित की गई थी. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल 75% प्राप्त करना होता है. तो वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को कम से कम 65% का कुल स्कोर लाना होता है.
रिजल्ट चेक करने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी
जेईई मेन्स सत्र 1 का रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने की जरूरत है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जेईई मेन के एडमिट कार्ड तैयार रखें. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपने रोल नंबर/आवेदन संख्या का उपयोग करना होगा.
कैसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
उसके बाद जेईई मेन 2022 सत्र 1 परिणाम लिंक पर टैप करें.
आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.