JIPMAT 2022 : जिपमैट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा तीन जुलाई को होगी

JIPMAT 2022

JIPMAT 2022 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर नौ जून शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 10 जून तक है। जिपमैट 2022 का आयोजन तीन जुलाई को दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जाना है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी।

जिपमैट यानी संयुक्त एकीकृत प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (JIPMAT) आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू में शैक्षणिक वर्ष 2022 - 2023 के लिए पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।  


 
JIPMAT 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मापदंड


जिपमैट के लिए आवेदक उम्मीदवारों को वर्ष 2020, 2021 में कला / वाणिज्य / विज्ञान संकाय में 10+2 / बारहवीं / एचएससी परीक्षा 60 फीसदी या एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी या उससे अधिक के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए या फिर वे 2022 की परीक्षा में उपस्थित हुए हो। या फिर ऐसे उम्मीदवार जो 2018 से पहले के वर्ष में न्यूनतम 60 फीसदी या उससे अधिक के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 55 फीसदी ही काफी है। 
 
 

Share this story