JEE Main 2022 Result: मेरठ के सौमित्र गर्ग ने जेईई एडवांस के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में किया टॉप, परिजनों में खुशी का माहौल

जेईई एडवांस का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। मेरठ के सौमित्र गर्ग ने जेईई एडवांस के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में टॉप किया है। उनके टॉप करने की खबर लगते ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस का सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया। मेरठ के टीपीनगर की गुलमोहर पार्क कॉलोनी के रहने वाले सौमित्र गर्ग के पिता सुधीर गर्ग व्यापारी हैं।
सौमित्र के परिवार में माता रेखा गर्ग और बड़े भाई सौरभ गर्ग हैं। सुधीर गर्ग का फर्नीचर का कारोबार है। सौमित्र ने 12वीं की परीक्षा बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से दी हैं। जेईई एडवांस के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश में टॉप करने पर परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं है।
सौमित्र के सही हैं हर सवाल के जवाब
एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद आंसर की और विस्तृत उत्तर पुस्तिका भी जारी की जाती है। सौमित्र के एक भी प्रश्न का उत्तर गलत नहीं हुआ है। उन्हें 300 में से पूरे 300 अंक मिले जो देश के तीन मेधावियों को ही मिले हैं। मेरठ में पहली बार जेईई मेन की परीक्षा में किसी मेधावी को पूरे 100 परसेंटाइल मिले हैं।
एडवांस की चुनौती पार करना अगला लक्ष्य
बागपत रोड पर गुलमोहर कालोनी के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने इसी वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल से कक्षा 12वीं की परीक्षा 98 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की है। उनका अगला लक्ष्य जेईई एडवांस की परीक्षा भी बेहतरीन परसेंटाइल से उत्तीर्ण करना है जिससे उनका पसंदीदा आइआइटी मिल जाए जहां से वह कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहते हैं। घर के सबसे निकट आईआईटी दिल्ली है इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता वही जाने की है।
सौमित्र ने बताया कि उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में तीनों विषयों का निरंतर अध्ययन किया। उन्होंने घंटे देखकर पढ़ाई नहीं की। जिस दिन जितना भी समय पढ़ाई के लिए निकाला उसमें उक्त तीनों विषयों को बराबर समय देकर तैयारी की। सुबह योगाभ्यास और शाम को दोस्तों संग क्रिकेट खेलना भी जारी रखा। सौमित्र के अनुसार जेईई मेन की तैयारी के साथ ही उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी हो गई। उसके लिए अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ी।
शिक्षकों का मार्गदर्शन व परिजन के विश्वास से मिली सफलता
सौमित्र ने बताया कि फिटजी में उनकी क्लास अप्रैल 2021 में शुरू हुई। निरंतर आनलाइन चलने से तैयारी का एक भी दिन खराब नहीं हुआ। सौमित्र के पिता हरीश गर्ग बिजनेसमैन हैं और माता रेखा गृहणी हैं। बड़े भाई सौरभ बिजनेसमैन और बड़ी बहन शिल्पी लेक्चरर हैं। शिल्पी ने बीटेक किया है, इसलिए सौमित्र को तैयारी में उनका मार्गदर्शन मिलता रहा। कक्षा 10वीं में सौमित्र के 97.6 प्रतिशत अंक आए थे।