इशिता राठी ने तीसरे प्रयास में हासिल की सिविल सेवा परीक्षा में 8वां स्थान, पिता दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं | Ishita Rathi's Strategy | Rank 8 UPSC CSE 2021

Ishita Rathi secured 8th position in civil services examination in third attempt, father is head constable in Delhi Police

Ishita Rathi Strategy: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणामों में इस बार दिल्ली रहने वाली इशिता राठी (Ishita Rathi)  भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी राठी और हेड कॉन्स्टेबल आईएस राठी की बेटी इशिता राठी (Ishita Rathi) ने तीसरे प्रयास में अपनी मनचाही मंजिल पा ली।

ग्रेटर नोएडा के किसान का बेटा अलोक भाटी ने यूपीएससी किया क्रैक, ऑल इंडिया रैंक 413 हासिल की

इशिता (Ishita Rathi)  ने डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत कुंज से स्कूली शिक्षा के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनोमिक्स ऑनर्स में स्नातक किया है। इकोनॉमिक्स से ही उन्होंने एमए की पढ़ाई मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की है। उन्होंने बताया कि यह मेरा तीसरा प्रयास था और जब मेरा परिणाम आया तो मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हुआ कि मैंने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।

सम्यक जैन आंखों से देख नहीं सकते, यूपीएससी क्रैक कर 7वीं रैंक हासिल करके बने IAS | Samyak S Jain's Strategy | Rank 7 CSE 2021

मैं अपने को भाग्यशाली मानती हूं। इशिता अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को देना चाहती हैं। वह बताती हैं कि मेरे परिवार के लोगों को मुझ पर काफी भरोसा था। वह इस परिणाम से काफी खुश हैं। उन्होंने आईएएस को अपनी पहली वरीयता रखा है। वह बताती हैं कि यह परीक्षा काफी कठिन है, इसलिए जरूरी है कि पूरी तरह इस पर फोकस किया जाए। अपने ऊपर भरोसा रखें, तब आप परीक्षा देते हैं तो चयन की संभावना बढ़ जाती है।यह पूछे जाने पर कि टॉप-3 में लड़कियों ने बाजी मारी है इसे कैसे देखती हैं, वह बताती हैं कि यह गर्व की बात है कि लड़कियों का झंडा यूपीएससी में लहरा रहा है। यह एक सकारात्मक बदलाव है।

टॉप-3 में भी तीनों लड़कियां

यूपीएससी ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिए। इसमें श्रुति शर्मा ने पहला, अंकिता अग्रवाल ने दूसरा और गामिनी सिंगला तीसरा स्थान हासिल किया है। इस बार लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। यूपीएससी की लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2022 में किया गया था और इंटरव्यू अप्रैल-मई में आयोजित किए गए थे। परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। 

Share this story