ICSE 10th Result 2022: कानपुर के शीलिंग हाउस स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा अनिका गुप्ता नेशनल टॉपर बनी

ICSE 10th Result 2022: कानपुर के शीलिंग हाउस स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा अनिका गुप्ता नेशनल टॉपर बनी

सीआईएससीई  की ओर से आईसीएसई बोर्ड यानी 10वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम रविवार को जारी कर दिए गए हैं। इसमें कानपुर के शीलिंग हाउस स्कूल (Shilling House School) की कक्षा 10वीं की छात्रा अनिका गुप्ता (Anika Gupta) नेशनल टॉपर बनी हैं। उन्हें 500 में से 499 अंक यानि 99.8 फीसदी अंक मिले हैं। 


बता दें कि काउंसिल की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार छात्र अब अपना रिजल्ट cisce.org पर यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर से चेक कर सकते हैं। इससे पहले शनिवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन  की ओर से सूचना जारी की गई थी।

ICSE Class 10th Result 2022: लखनऊ की कनिष्का मित्तल 99.80 फीसद अंकों के साथ बनीं नेशनल टॉपर

इसमें बताया गया था कि 10वीं यानी आईसीएसई का रिजल्ट 17 जुलाई  को जारी किया जाएगा। आईसीएसई परीक्षा 2022 में करीब 1.72 लाख छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, आईएससी परीक्षा में करीब 90 हजार छात्र शामिल हुए थे। 
 

Share this story