CBSE के नए अध्यक्ष बनीं IAS निधि छिब्बर, 1994 बैच की IAS

IAS Nidhi Chhibber: सीबीएसई (CBSE) के नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है। 1994 बैच की आईएएस निधि छिब्बर (IAS Nidhi Chhibber) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के नए अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया है। केंद्र सरकार ने आज यानी कि 13 मई, 2022, शुक्रवार को इस संबंध में घोषणा की है।
गाजियाबाद: हिट एंड रन में नोएडा प्राधिकरण के सुपरवाइजर को टक्कर उड़ा दिया, घटना सीसीटीवी में क़ैद
इस दौरान केंद्र सरकार ने कई अन्य अधिकारियों के स्थान में फेरबदल किया है। इनमें इसके तहत, मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार देवांगन को विद्युत मंत्रालय के आरईसी लिमिटेड का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है।आईएएस अधिकारी छिब्बर फिलहाल में भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
वहीं इसके पहले सीबीएसई के अध्यक्ष पद विनीत जोशी कार्यरत थे। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव को यह पदभार फरवरी में सौंपा गया था। विनीत जोशी ने इलाहाबाद से अपनी एजुकेशन पूरी की थी। इसके अलावा, उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री थी। वहीं विनीत जोशी के पहले इस पद भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी मनोज आहूजा सीबीएसई के अध्यक्ष थे।