कैसे बनी मिठाई विक्रेता की बेटी Saniya बिहार की सेकेंड टॉपर? पढ़िए

How Sania, daughter of sweet seller became Bihar's second topper, read

Bihar Board Topper: नवादा जिले के रजौली स्थित सोनरपट्टी में मिठाई दुकान चलाने वाले उदय प्रसाद कंधवे (Udat Prasad)  की बेटी सानिया कुमारी (Saniya Kumari) ने कमाल कर दिया। सानिया बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Metric)  में 486 अंक प्राप्तकर सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रजौली के माहुरी टोला नीचे बाजार की निवासी सानिया प्रोजेक्ट कन्या स्कूल रजौली की छात्रा रही है।

लड़की गाली बक रही थी ब्वॉयफ्रेंड को, फूड डिलीवरी ब्वॉय ने कर दी पिटाई, देखें वायरल वीडियो

सानिया ने आरंभिक पढ़ाई एक निजी विद्यालय से की है। जबकि सातवीं से आठवीं तक की पढ़ाई राजकीय कन्या मध्य विद्यालय रजौली में पूरी हुई है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी गृहिणी माता किरण देवी समेत अपनी दो बड़ी बहनों तथा खुद से बड़े भाई समेत अपने गुरुजनों को देती हैं। सानिया डॉक्टर बन कर जनता की सेवा करने की चाहत रखती हैं। सानिया कहती है कि उसके माता-पिता उसकी पढ़ाई की राह को आसान बनाने का हर संभव प्रयत्न करने में जुटे रहते हैं। 

saniya topper

सानिया सिर्फ पढ़ाई से नाता रखती हैं। उन्होंने सतत परिश्रम और लक्ष्यपरक पढ़ाई को जीवन में सफलता का सूत्र बताया। सानिया ने अपनी दिनचर्या की जानकारी देते हुए बताया कि वह नियमित रूप से 10 से 12 घंटे की रोजाना पढ़ाई किया करती थी, जबकि निर्धारित समय में योजनाबद्ध तरीके से कोर्स को पूरा कर लिया करती थी। अपनी इस सफलता को लेकर सानिया कहती है कि वह ऐसे परिणाम को लेकर बहुत आश्वस्त थी। वह कहती है कि अपनी योजनाबद्ध पढ़ाई और गुरुजनों के समुचित मार्गदर्शन पर मुझे पूरा भरोसा था कि परिणाम बेहद अच्छा रहेगा। 

सानिया की सफलता की खबर से सानिया के पास-पड़ोस समेत रजौली परिक्षेत्र में खुशी देखी जा रही है। उसकी सहेलियों समेत उसके पिता के परिचितों का घर पर लगातार आना-जाना जारी है और सभी सानिया की इस शानदार सफलता के लिए उसे बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Share this story