ग्रेटर नोएडा : शारदा यूनिवर्सिटी के प्रश्न पत्र पर विवाद बढ़ा, पॉलिटिकल साइंस के पेपर में आया सवाल- हिंदुत्व, फासीवाद और नाजीवाद में समानता पाते हैं? समझाइए

Greater Noida Sharda Universirty Exam Matter: शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) में बीए पॉलिटकली एग्जाम पेपर (BA Political Exam) में एक सवाल को लेकर बड़ा बवाल शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार, प्रश्न पत्र में पूछा गया है कि क्या आप हिन्दुत्व, फासिज्म और नासिज्म में समानता पाते हैं? अब यूनिवर्सिटी का एग्जाम पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली : CM केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
बीजेपी का आरोप है कि इस प्रश्न पत्र को एक मुस्लिम टीचर द्वारा तैयार किया गया है। उधर, मामले में शारदा यूनिवर्सिटी ने प्रश्न पत्र तैयार करने वाले शिक्षक को तत्काल निलंबित कर जांच गठित कर दी है।घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, शारदा यूनिवर्सिटी में बीए राजनीति विज्ञान की परीक्षा में छात्रों से फासीवाद / नाजीवाद और हिंदुत्व के बीच समानताएं लिखने के लिए प्रश्न पूछा गया।
हिमाचल प्रदेशमें के किन्नौर बड़ा हादसा, सुरंग में 2 मजदूरों की मौत, टनल में कई फंसे, सेना-पुलिस रेस्क्यू में जुटी
जिसके बाद मामले ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद बहस शुरू हो गई है। लोगों ने यूनिवर्सिटी पर छात्रों से "हिंदू विरोधी" सवाल पूछने का आरोप लगाया। मामले पर एक्शन लेते हुए शारदा यूनिवर्सिटी ने तुरंत तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया और प्रश्न पत्र तैयार करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
Now, Sharda University has suspended the concerned faculty after the circulation of BA Political science question paper on social media.
— Mohit Kame (@mohitkame1) May 7, 2022
University asked students: Do you find any similarities between Fascism/Nazism and Hindutva? pic.twitter.com/zdXuhFQmtT
यूनिवर्सिटी का बयान
शारदा यूनिवर्सिटी की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि उसे खेद है कि ऐसी घटना हुई है जिसमें सामाजिक कलह को भड़काने की कोशिश की गई। बयान में कहा गया, "यूनिवर्सिटी हर उस विचारधारा के खिलाफ है जो हमारी राष्ट्रीय पहचान और संस्कृति को खराब करती है...।"
झारखंड : जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में तेज धमाके के बाद लगी आग, तीन मजदूर घायल
मुस्लिम टीचर ने तैयार किया प्रश्न पत्रः बीजेपी
इस बीच, बीजेपी के नेता विकास प्रीतम सिन्हा ने घटना पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, "यूनिवर्सिटी का नाम 'शारदा' है लेकिन छात्रों से हिंदू धर्म को अनिवार्य रूप से फासीवाद और नाजीवाद के समकक्ष साबित करने के लिए कह रहा है।" उन्होंने कहा, "यह प्रश्न पत्र कथित तौर पर एक मुस्लिम शिक्षक द्वारा निर्धारित किया गया था।
नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी द्वारा
— श्रीनिवास Shri Niwas (@shriniwas_hr) May 7, 2022
हिंदुत्व की तुलना नाजीवाद और फासीवाद से ।
यह महज संयोग नहीं है,अपितु अर्बन नक्सल का प्रयोग है।
क्या शिक्षण संस्थानों में राष्ट्र की संस्कृति का अपमान करने की छूट है?
कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।#उत्तिष्ठ_भारत @nidhitripathi92 pic.twitter.com/u5WhdBkw83
हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध
इस प्रश्न को लेकर सोशल मीडिया पर हिंदूवादी संगठनों ने भी विरोध किया है। लोगों का कहना है कि शारदा विश्वविद्यालय हिंदू विरोधी मानसिकता का प्रचार-प्रसार कर रही है। हिंदुत्व को फासिज्म और नासिज्म जैसा बताकर छात्रों को गलत शिक्षा दी जा रही है।
@shardauniv @ShardaUniversty
— 🚩🚩Vivek Tripathi🚩🚩 (@VHP_Vivek) May 6, 2022
शारदा यूनिवर्सिटी द्वारा यदि 24 घंटे के अंदर दोषियों को निष्कासित नही किया गया तो आन्दोलन होगा । धिक्कार है शारदा यूनिवर्सिटी पर । pic.twitter.com/WybIidXaIP