ससुराल में उत्पीड़न के बावजूद, शिवांगी गोयल ने यूपीएससी की परीक्षा में 177 वी रैंक हासिल

Shivangi Goyal Strategy: पिलखुवा (Pilkhuwa) निवासी शिवांगी गोयल (Shivangi Goyal) ने यूपीएससी की परीक्षा में 177 वी रैंक (Rank 177th) हासिल कर अपने जिले का ही नहीं अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया है. शिवांगी के घर बधाई देने वालों में उनके पिता राजेश गोयल के घर पर शहर के लागों की बधाइयां मिल रही है. शिवांगी अपनी सफलता के लिए श्रेय अपने माता पिता और अपनी 7 वर्षीय बेटी रैना अग्रवाल को देती है.
Shailja Saharsa ने दूसरी प्रयास में 83वीं रैंक हासिल की, डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से की है पढ़ाई
ससुराल में होता था उत्पीड़न
शिवांगी (Shivangi Goyal ने बताया कि जब मैं पढ़ती थी तो मेरी प्रिंसिपल ने कहा कि तुम अच्छे से तैयारी करो और आईएएस अधिकारी बनो, लेकिन उसके बाद मेरा एडमिशन दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हो गया था. मेरा विवाह हो गया, वहां मेरे ससुराल में मेरा बहुत उत्पीड़न होने लगा ,बहुत डोमेस्टिक वॉयलेंस होने लगा तो मेरे पापा मम्मी मुझे अपने घर पर वापस ले आए. मेरे एक छोटी बेटी भी है.
शिवांगी ने बताया कि मेरा एक बार फिर से आईएएस अधिकारी बनने के लिए मन में प्रेरणा हुई और मैंने दिन रात मेहनत करके 2019 में विवाह के बाद पहला एग्जाम दिया, जिसमें मैं सफल नहीं हो पाई. अब तीसरे प्रयास में मुझे सफलता मिली है, जिसमें मेरी 177 वीं रैंक है. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहती हूं और विशेषकर अपनी बेटी को भी देना चाहती हूं, जिसने मुझे आईएएस बनने में पूरा सहयोग दिया है और आज में बहुत खुश हूं कि मेरा भविष्य फिर से सुनहरा हो गया है.