दिल्ली : सर्वोदय विद्यालयों में 11 अप्रैल से मिलेंगे नर्सरी, KG और 1st क्लास के एडमिशन फॉर्म, ये है दाखिले की शर्त

Delhi: Nursery, KG and 1st class admission forms will be available in Sarvodaya Vidyalayas from April 11, this is the condition of admission

Sarvodaya Vidyalayas Admission: दिल्ली के सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 11 अप्रैल से मिलना शुरू होंगे और 25 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा ने गुरुवार को सर्कुलर जारी किया है, जिसमें दाखिले को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली: आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म, CISF कांस्टेबल ने की मदद

सर्कुलर के अनुसार, हर सर्वोदय विद्यालय में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा का सेक्शन होगा। जिसमें छात्रों की संख्या 40 होगी। दाखिले के लिए दिल्ली निवासी आवेदन योग्य हैं। वहीं, बच्चा सर्वोदय विद्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में रहता हो। अगर तीन किलोमीटर के दायरे से अधिक में रहता है तो स्कूल प्रमुख को बच्चे के सुरक्षित परिवहन को लेकर अभिभावक से घोषणा पत्र लेना होगा।

स्कूलों में होंगे हेल्प डेस्क : स्कूलों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। दाखिले को लेकर शिक्षक और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मार्गदर्शन करेंगे। अभिभावक स्कूल जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे।

दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे की ड्राइव पर है खूबसूरत फोर्ट, वीकेंड में जरूर बनाएं प्लान

सीट न भरने पर ड्रॉ होगा : दाखिले को लेकर कम या बराबर आवेदन प्राप्त होते हैं तो ड्रॉ की कोई आवश्यता नहीं है। जरूरत पर दो मई को ड्रॉ होगा।

दाखिले के लिए उम्र


नर्सरी कक्षा में दाखिले को लेकर बच्चा तीन वर्ष, केजी में चार और पहली कक्षा में पांच वर्ष की उम्र 31 मार्च 2022 तक पूरा कर चुका हो। हालांकि स्कूल प्रमुख उम्र में 30 दिन की छूट अपने स्तर पर दे सकते हैं। दाखिले को लेकर 26 अप्रैल को स्कूल प्रमुख और एसएमसी सदस्य की मौजूदगी में ड्रॉप बॉक्स खोला जाएगा। आवेदन में कमी संबंधी सूची 28 अप्रैल को सूचना पट्ट पर लगाई जाएगी। अभिभावक 29 और 30 अप्रैल को कमी को आवेदन फॉर्म से हटवा सकते हैं। 

Share this story