Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी, 01 दिसंबर से भरें फॉर्म

Delhi Nursery Admission: देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलो में नर्सरी में होने वाले एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अगले सेशन के लिए दिल्ली नर्सरी क्लास में दाखिले का इंतजार खत्म हो गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार दिल्ली में 1 दिसंबर से स्कूलों के फॉर्म जारी किए जाएगें. बता दें कि, 23 दिसंबर 2022 को एडमिशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख है. वहीं, 20 जनवरी को सिलेक्टेड छात्रों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. इसके अलावा सिलेक्टेड छात्रों को दूसरी सूची 6 फरवरी को जारी की जाएगी.
दिल्ली Nursery Admission 2023 के लिए शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट- admissionsnursery.com पर जारी किए गए हैं. अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि पूरी प्रक्रिया के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Delhi Nursery Admission शेड्यूल
- एडमिशन शुरू होने की डेट: 1 दिसंबर, 2022
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 23 दिसंबर, 2022
- एडमिशन की पहली लिस्ट: 20 जनवरी, 2023
- एडमिशन की दूसरी लिस्ट: 06 फरवरी, 2023
- एडमिशन बंद होने की डेट: 17 मार्च, 2023
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- आधार कार्ड (Aadhaar card for child)
- रेसिडेंट सर्टिफिकेट (Resident certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो, बच्चा और अभिभावक दोनों का जन्म प्रमाण पत्र
पुराने नियमों के अनुसार, सभी निजी गैर-मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा- I स्तर में बच्चों को ईडब्ल्यूएस या डीजी श्रेणी के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहते हैं. दिल्ली सरकार ने नर्सरी कक्षाओं में दाखिले शुरुआत करने की घोणषा कर दी है. दिल्ली में नर्सरी स्कूलों में एक दिसंबर से प्रवेश शुरू हो जाएंगे.
एडमिशन प्रोसेस
दिल्ली के स्कूल अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर एडमिशन का शेड्यूल जारी करेंगे. इसके अलावा, हर स्कूल यह सुनिश्चित करेगा कि आखिरी तारीख से पहले सभी आवेदकों को एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध होगा. एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में अभिभावकों को केवल 25 रुपये का शुल्क देना होगा. ये शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा.