DU के Hansraj College ने बंद किया नॉनवेज, अब हॉस्टल-कैंटीन में मिलेगा केवल वेज खाना

दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज ने स्टूडेंट को नॉनवेज खाना देना बंद कर दिया गया है। लॉकडाउन खुलने के बाद से ही दिल्ली विश्वविद्याल के कैंटीन और हॉस्टल में नॉनवेज खाने पर रोक लगाने लगाई गई है। इस मामले पर हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रामा ने भी छात्रों से बात करने की बात कही और कहा इस मामले में कोई निर्णय लेने से पहले कमेटी को छात्रों से बात करनी चाहिए।
हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल, प्रोफेसर रामा ने कहा, "मुझे पूरी तरह याद नहीं है कॉलेज ने कब नॉनवेज खाना देना बंद किया था, इस बात को तीन-चार साल हो गए, इस मामले में कोई निर्णय लेने से पहले कमेटी को छात्रों से बात करनी चाहिए और उसके बाद भले ही नॉनवेज खाना देना बंद कर दिया जाए"
कर्नाटक की जेल से Nitin Gadkari को धमकी भरे फोन, जानें- कुख्यात गैंगस्टर कौन?
प्रोफेसर रामा ने बताया कि इस मामले में कॉलेज प्रशासन को कोई शिकायत नहीं मिली है। किसी भी छात्र में कॉलेज में केवल वेज खाना देने में आपत्ति नहीं जताई है। प्रोफेसर रामा ने कहा, हमारे कॉलेज की कैंटीन में नॉनवेज खाना कभी नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज हॉस्टल में पहले नॉनवेज खाना दिया जाता था लेकिन कोविड-19 के बाद से वहां भी बंद कर दिया गया है।