CUET UG 2022 Result : NTA ने जारी किया CUET UG का रिजल्ट, जानिए कहां और कैसे करें चेक

CUET UG 2022 Result: NTA released CUET UG result, know where and how to check

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2022 के लिए परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के छह चरणों में से किसी में भी उपस्थित हुए, वे CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

देशभर में फैले 91 विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इससे पहले, CUET UG का परिणाम गुरुवार रात 10 बजे तक घोषित किया जाना था. NTA ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच छह चरणों में CUET UG 2022 परीक्षा आयोजित की, जो विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए पहला कॉमन एन्ट्रेस टेस्ट था. इस साल सीयूईटी 2022 यूजी परीक्षा के पहले संस्करण में लगभग 14.9 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए.

CUET UG Result 2022: CUET UG रिजल्ट जारी, यहां समझें अब कैसे मिलेगा एडमिशन, ये हैं DU के बेस्ट कॉलेज

अंग्रेजी में सबसे अधिक बच्चे पास


रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 20,000 उम्मीदवारों ने 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. अंग्रेजी में उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या (8,236) है, जिसमें 100 प्रतिशत अंक हैं, इसके बाद राजनीति विज्ञान (2,065), बिजनेस स्टडीज (1,669), जीव विज्ञान (1,324) और अर्थशास्त्र (1,188) हैं. छात्र अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर सीयूईटी यूजी परिणाम की जांच कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

आधिकारिक तिथि के अनुसार, सभी राज्यों में, उत्तर प्रदेश में सभी राज्यों में सबसे अधिक बच्चों ने टेस्ट दिया, जिसमें 2,92,589 छात्र थे. इसके बाद 1,86,405 छात्र दिल्ली और बिहार के 84,425 छात्र थे. इस बीच, मेघालय में 5,634 पंजीकृत उम्मीदवारों में से केवल 583 ने परीक्षा दी और सबसे कम उपस्थिति 6.02 प्रतिशत दर्ज की गई. CUET UG में कुल मिलाकर 61.86 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए.

प्रवेश परीक्षा भारत के भीतर 547 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की गई थी जिसमें श्रीलंका, कतर, दोहा, इंडोनेशिया, नेपाल, मलेशिया, बहरीन, कुवैत, नाइजीरिया, ओमान, सऊदी अरब, शारजाह और सिंगापुर शामिल हैं.


CUET UG परिणाम कैसे चेक करें

1. आधिकारिक वेबसाइट -cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2. होम पेज पर 'view CUET रिजल्ट 2022' पर क्लिक करें.

3. परिणाम लॉगिन पेज पर CUET आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

4. अब, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

5. CUET परिणाम स्क्रीन पर स्कोरकार्ड के रूप में दिखाई देगा.

6. CUET UG 2022 परिणाम पेज डाउनलोड करें और सेव कर लें.

ये भी पढ़ें:
CAT 2022 Application Deadline Extended: CAT के रजिस्ट्रेशन के लिए अब कर सकेंगे 21 सितंबर तक अप्लाई, डेडलाइन बढ़ी आगे
इस स्कूल में सिर्फ बच्चे नहीं मां और दादी भी ले रही हैं शिक्षा, पढ़ लिख कर बन रहीं है आत्मनिर्भर
 
 

Share this story