CUET Result 2022 : सीयूईटी परिणाम रात 10 बजे, जानें NTA स्कोर, रिजल्ट फॉर्मूला और मार्किंग स्कीम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

CUET Result Website Direct Link

CUET Result 2022 Date , Time : सीयूईटी रिजल्ट आज रात 10 बजे जारी होगा। यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीयूईटी रिजल्ट के बाद इसके स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाली सभी यूनिवर्सिटीज यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर देगी।

डीयू ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीयूईटी 2022 की परीक्षाएं 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देशभर में आयोजित की गईं थीं। इस साल 14.90 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी एग्जाम में शामिल हुए थे। किसी भी तरह की समस्या के लिए स्टूडेंट्स 011- 40759000 पर कॉल या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

CUET Result Website Direct Link

यहां जानें छात्रों की संख्या

एनटीए द्वारा जारी संख्या के अनुसार, यूजी प्रवेश के लिए CUET 2022 परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। CUET UG परिणाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों और देश के कई निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित 46 से अधिक विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए माना जाएगा।

 CUET Marking Scheme : यहां जानें सीयूईटी मार्किंग स्कीम


- प्रत्येक सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर के लिए पांच अंक (+5) मिलेंगे।
- किसी भी गलत उत्तर के लिए माइनस एक अंक (-1) दिया जाएगा।
- खाली छोड़े गए उत्तरों के लिए शून्य अंक (0) दिए जाएंगे।
- यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो पांच अंक (+5) केवल उन्हीं छात्रों को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी भी सही विकल्प पर निशान लगाया होगा। 
- यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो उन सभी को पांच अंक (+5) दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न किया है।
- यदि कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो ड्रॉप किए गए प्रश्न करने वाले सभी उम्मीदवारों को पांच अंक (+5) अंक दिए जाएंगे।


 

Check CUET UG Result 2022: यूं चेक करें सीयूईटी रिजल्ट


स्टेप 1: सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर 'CUET UG Result 2022 Link' एक्टिव हो जाएगा।
स्टेप 3: यहां लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4: सीयूईटी यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।


 

Share this story