CISCE ISC 12th Result 2022: आनंदिता मिश्रा समेत 17 छात्रों ने हासिल किया 12वीं में पहला स्थान,यहां देखें- टॉपर्स की List

CISCE ISC 12th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, नई दिल्ली ने आज आईएससी कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम अब वेबसाइट्स - cisce.org, results.cisce.org पर उपलब्ध है। इस साल परीक्षा में 99.38% छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं 12वीं में 99.87 फीसदी छात्रा और 99.54 फीसदी छात्र हुए पास हुए। आपको बता दें, इस सास कक्षा 12वीं में 18 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। इन सभी छात्रों ने 99.75% मार्क्स हासिल किए हैं।
टॉप- 3 में 150 से ज्यादा छात्र
ISC कक्षा 12वीं के परिणाम में टॉप थ्री में देशभर के 154 बच्चे शामिल हुए हैं। टॉप थ्री में लखनऊ के 23 बच्चे शामिल हैं वहीं, प्रयागराज के चार, कानपुर के पांच बच्चे शामिल है।
इन 18 छात्रों ने हासिल की कक्षा 12वीं में पहली रैंक
आनंदिता मिश्रा
उपासना नंदी
हरिणी राममोहन
नम्या अशोक निचानी
कार्तिक प्रकाश
अनन्या अग्रवाल
आकाश श्रीवास्तव
आदित्य विष्णु झिवानिया
फहीम अहमद
सिमरन सिंह
अक्षत अग्रवाल
प्रभाकीरत सिंह
मद अर्ष मुस्तफ़ा
प्रतिति मजूमदार
अपूर्वा कशिश
पृथ्वीजा मंडल
निखिल कुमार प्रसाद
अभिषेक बिस्वास