CGBSE Topper: मजदूर की बेटी कुंति बनी 12वीं की स्टेट टॉपर, 7 KM रोजाना साइकिल चलाकर जाती थी स्कूल

CGBSE Topper: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( CG Result 2022 ) जारी कर दिया है। इस बार हर साल की तरह प्रदेश की बेटियों ने कमाल करते हुए टॉप किया है। 12वीं की मेरिट लिस्ट में सबसे पहला नाम रायगढ़ की रहने वाली कुंति कुमारी का है। जिसने इन परिणामो में 500 नंबर की परीक्षा में 491 मार्क्स हासिल किए हैं। कुंति के पिता मजदूरी करते हैं, इसके बाद भी उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। आइए जानते हैं इस मजदूर की बेटी की कामयाबी की कहानी...
शाहरुख खान का बेटा अबराम खान इतना बड़ा हो गया दे रहा मीडिया के सामने हॉट पोज, अबराम की तस्वीरें वायरल
कुंति हर क्लास टेस्ट और पुरानी परीक्षाओं में फुल मार्क्स के साथ होती थी पास
दरअसल, कुंति रायगढ़ के ग्रामीण इलाके में रहती हैं। वह आदर्श ग्राम भारती शाला में पढ़ती है। स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम साहू ने बताया कि कुंति उनके स्कूल की सबसे टैलेंटेड स्टूडेंट है। उसको जो भी होमवर्क दिया जाता था, उसे वह समय से पहले ही पूरा कर लेती थी। कुंति हर क्लास टेस्ट और पुरानी परीक्षाओं में भी फुल मार्क्स के साथ पास होती रही है। इतना ही नहीं उसके घर की हालत और पढ़ाई में उसकी लगन को देखकर स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम ने उसकी ट्यूशन फीस माफ कर दी थी।
रोजाना 7 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर अपने स्कूल आती
कुंति ने पढ़ई के प्रति इतनी जिम्मेदार है कि वह रोजाना 7 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर अपने स्कूल आती थी। जिस तरह कुंति ने दो साल पहले दसंवी में टॉप किया था, उसी तरह अब उसने 12वीं में टॉप किया है। कुंति की टैलेंट देखकर खुद जिला शिक्षा अधिकारी ने उसे फोन कर बधाई दी है। वहीं इस वक्त उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
CGBSE Result 2022 : छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं के नतीजे इन लिंक से करें चेक, 12वीं में रितेश कुमार साहू और 10वीं में सुमन पटेल ने किया टॉप
पिता ने अपनी मजदूरी बेटी की पढ़ाई में आड़े नहीं आने दी
बता दें कि कुंति के पिता परमेश्वर साव ऊफ परसू पेशे से मजदूर हैं। वह सुबह के 7 बजते ही अपने काम की तलाश में निकल जाते हैं। कभी काम मिलता है तो कभी काम के इंतजार में दिनभर खाली निकल जाता है। लेकिन उन्होंने अपनी टेंशन कभी अपनी बेटी की पढ़ाई के बीच नहीं आने दी। स्कूल प्रिंसिपल घनश्याम साहू और खुद कुंति ने अपनी पढ़ाई और टॉप का श्रेय अपने पिता और टीचर को दिया है।