CBSE Term 2 exam 2022 : सीबीएसई 12वीं टर्म 2 हिंदी की परीक्षा समाप्त, जानें कैसा रहा पेपर

CBSE Term 2 exam २०२२:सीबीएसई 12वीं टर्म 2 हिंदी की परीक्षा समाप्त, जानें कैसा रहा पेपर

CBSE Class 12 Term 2 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 12 की टर्म की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट के अनुसार आज, 2 मई 2022 को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर विषयों का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया। परीक्षा के लिए निर्धारित स्कीम के अनुसार, हिंदी टर्म 2 एग्जाम के लिए 40 अंक निर्धारित थी।

MP Board Result 2022 : देखें एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर की लिस्ट स्ट्रीम वाइज

कक्षा 12 टर्म 2 हिंदी कोर सब्जेक्ट के लिए सात प्रश्न पूछे जाने हैं और इन प्रश्नों में इटर्नल च्वाइस स्टूडेंट्स को दिया जाना था। वहीं, हिंदी इलेक्टिव पेपर में दो सेक्शन निर्धारित हैं जिनसे कुल नौ प्रश्न पूछे जाने थे।अब जबकि परीक्षा की समाप्ति हो चुकी है स्टूडेंट्स सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 2 हिंदी पेपर एनालिसिस जल्द ही जान पाएंगे। सीबीएसई टर्म 2 हिंदी में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं की प्रक्रियाओं के आधार पर जान सकेंगे कि स्टूडेंट्स को हिंदी का पेपर कैसा लगा और वे कितने मार्क्स की उम्मीद कर रहे हैं।

MP Board 12th Result: कॉमर्स की टॉपर खुशबू शिवहरे ने बेस्टफ्रेंड को दिया सफलता का श्रेय, बताया फ्यूचर प्लान

स्टूडेंट्स के रिस्पॉन्स के साथ-साथ छात्र सीबीएसई क्लास 12 टर्म 2 हिंदी पेपर एनालिसिस (Hindi paper analysis) परीक्षा विशेषज्ञों से भी थोड़ी देर में जान पाएंगे।दूसरी तरफ, सीबीएसई कक्षा 12 की टर्म 2 की परीक्षाओं के कार्यक्रम के अनुसार 4 मई को विभिन्न ट्रेडिशनल डांस और वेब अप्लीकेशन व हॉर्टिकल्चर के पेपर आयोजित किए जाएंगे। वहीं, मेन सब्जकेट्स में 6 मई को सोशियोलॉजी का पेपर आयोजित किया जाना है।

बता दें कि सीबीएसई द्वारा पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुई बोर्ड परीक्षाओं और रिजल्ट के कार्यक्रम को देखते हुए वर्ष 2021-22 के लिए सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के एग्जाम दो चरणों – टर्म 1 और टर्म 2 आयोजित किए जाने की घोषणा की गयी थी। इस क्रम में नवंबर-दिसंबर 2021 में टर्म 1 परीक्षाएं आयोजित की गई थी, जबकि टर्म 2 एग्जाम 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक कक्षा 12 के लिए आयोजित किए जाने हैं।


 

Share this story