CBSE 12th Result 2022: बुलंदशहर की डीपीएस में पढ़ने वाली छात्रा तान्या सिंह ने हासिल किए 500 में से 500 अंक, चेक करें यहाँ रिजल्ट

CBSE Result 2022: बुलंदशहर की डीपीएस में पढ़ने वाली छात्रा  तान्या सिंह ने हासिल किए 500 में से 500 अंक, चेक करें यहाँ रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई परिणाम 2022 जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। इस साल कुल पास प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा है। केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का परिणाम 97.04 फीसदी रहा है।92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 

CBSE 12th Result 2022: यूपी के बुलंदशहर की तान्या सिंह टॉपर, 500 में से 500 अंक किए हासिल

वहीं, बुलंदशहर में सीबीएसई के परिणाम में डीपीएस की तान्या सिंह(Tanya Singh)  ने टॉप किया है। तान्या ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। छात्र अपने खातों में लॉग इन करके डिजिलॉकर पर सीबीएसई परिणाम ऑनलाइन भी देख सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2022 की जांच के तरीकों की जांच करें। नवोदय विद्यालय के 98.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 


CBSE Result 2022: पास होने के लिए कितने अंक लाने होंगे


सीबीएसई बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर विषय में कुल अंकों के 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। आसान शब्दों में बताएं तो थ्योरी परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक परीक्षा तीनों मिलाकर छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इसके बाद ही उन्हें सफल घोषित किया जाएगा। 

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 12वीं के बाद किसी भी वक्त आ सकता है 10वीं का रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

 

 

• Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2022 (Link 2) - Announced on 22nd July 2022

CBSE Result 2022: इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे नतीजे

  • cbse.gov.in

  • cbseresults.nic.in

  • results.gov.in

  • parikshasangam.cbse.gov.in

  • digilocker.gov.in
     

आखिरी पायदान पर रहा प्रयागराज रीजन, नोएडा को 14वां स्थान


सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में प्रयागराज रीजन आखिरी पायदान यानी 16वें स्थान पर रहा। नोएडा रीजन को 14वां स्थान मिला।

रीजनवार : पास प्रतिशत
त्रिवेंद्रम : 98.83 फीसदी
बेंगलुरु : 98.16 फीसदी
चेन्नई : 97.79 फीसदी
दिल्ली ईस्ट : 96.29 फीसदी
दिल्ली वेस्ट : 96.29 फीसदी
आजमेर : 96.01 फीसदी
चंडीगढ़ : 95.98 फीसदी
पंचकुला : 94.08 फीसदी
गुवाहाटी : 92.06 फीसदी
पटना : 91.20 फीसदी
भोपाल : 90.74 फीसदी
पूणे : 90.48 फीसदी
भुवनेश्वर : 90.37 फीसदी
नोएडा : 90.27 फीसदी
देहरादून : 85.39 फीसदी
प्रयागराज : 83.71 फीसदी


कोरोना गया तो घट गया पास प्रतिशतकोरोना गया तो घट गया पास प्रतिशत


सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट पर कोरोना का असर साफ तौर पर देखने को मिला है। इस बार रिजल्ट में कमी देखने को मिल रही है। वर्ष 2022 की 12वीं परीक्षा में 14 लाख 44 हजार 341 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षा में 14 लाख 35 हजार 366 परीक्षार्थी बैठे। इसमें से 13 लाख 30 हजार 662 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस बार परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 92.71 फीसदी है।

वर्ष 2021 की 12वीं परीक्षा में 99.37 फीसदी छात्र सफल हुए थे। पिछली बार बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजन नहीं किया गया था। स्कूल स्तर पर हुई परीक्षा के आधार पर बच्चों को पास किया गया तो रिजल्ट शानदार देखने को मिला। हालांकि, इस बार रिजल्ट पिछली परीक्षाओं से बेहतर रहा है। वर्ष 2019 की सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 83.40 फीसदी और 2020 की परीक्षा में 88.78 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे थे।

Share this story