CBSE 10th Topper: सीबीएसई 10वीं में मयंक यादव शत-प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बने

CBSE 10th Topper: सीबीएसई 10वीं में मयंक यादव शत-प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बने

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। आप आसानी से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। शुक्रवार का दिन सीबीएसई के छात्रों के लिए काफी खास है क्योंकि बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। वहीं इस बार 10वीं रिजल्ट में 94.40% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार का कौन है टॉपर। तो चलिए हम आपको बताते हैं 10वीं में 100% नंबर लाने वाले मयंक यादव टॉपर बने हैं।

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर ईडी की छापेमारी मिला 20 करोड़ कैश, रेड जारी

10वीं के मयंक यादव भी 100 प्रतिशत


10वीं टापर मयंक यादव सांइंस स्ट्रीम के एमिटी स्कूल के छात्र है। उनके इंग्लिश, फ्रेंच, सोशल सांइंस, सांइंस और मैथ पांचों विषयों में 100-100 अंक है। मां रितु और पिता प्रवेश दोनों ही पेशे से डाक्टर है। मयंक ने बताया कि 11 की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। विषय को चुन लिया गया है। मैंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ ली है। इसी में आगे स्कोप बनाउंगा आईआईटी बीट करना है। रोजाना पढ़ता हूं लेकिन सब्जेक्ट को रटने की बजाए उसे समझा।

CBSE 10th Result: शामली की Diya Namdev शत प्रतिशत अंक पाकर नेशनल 10वीं की टॉपर बनी

टाइम मैनेजमेंट काफी इंपोरटेंस है कि आप एक सब्जेक्ट को कितना समय देते है। लेंदी सब्जेक्ट को ज्यादा समय देना उचित है। मैथ और सांइंस के ट्यूशन लिए उससे काफी मद मिली और सब्जेक्ट भी काफी क्लीयर हुए। मां रितु ने बताया कि ऐसा नहीं है कि बिल्कुल भी सोशल मीडिया पर नहीं जाने दिया गया। कई बार सब्जेक्ट ऐसे होते है कि इंटरनेट से काफी क्लीयर हो जाता है। मयंक ने भी इसकी मदद ली और पढ़ाई की।
 

Share this story