CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट की मार्कशीट सबसे पहले यहां एक क्लिक में पाएं

CBSE 10th Result 2022: Get CBSE Class 10 Result Marksheet First in One Click Here

www.cbse.gov.in 10th Result 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की सीबीएसई 10वीं टर्म-2 परीक्षा के भी घोषित कर दिए हैं। देशभर में सीबीएसई 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 21 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है। सीबीएसई टर्म-2 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

CBSE 10th Result: शामली की Namdev शत प्रतिशत अंक पाकर नेशनल 10वीं की टॉपर बनी

छात्रों की सुविधा के लिए यहां सीबीएसई रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है। सीबीएसई की वेबसाइट पर सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा परिणाम (CBSE Class X Exam Result 2022) के लिए तीन लिंक जारी किए गए हैं। इससे बड़ी संख्या में छात्र एक साथ अपना रिजल्ट चेक करें तो भी वेबसाइट क्रैश नहीं होगी। यानी रिजल्ट वेबसाइट पर यूजर्स का लोड कम रहेगा। 

सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, results.cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in और डिजिलॉकर पर जारी किए जा सकते हैं।

CBSE 10th Result 2022: 10वीं का रिजल्ट घोष‍ित, 94.40% छात्र पास, cbseresults.nic.in पर डायरेक्ट करें चेक

 Secondary School Examination (Class X) Results 2022 (Link 1) 

• Secondary School Examination (Class X) Results 2022 (Link 2) 

• Secondary School Examination (Class X) Results 2022 (Link 3)

सीबीएसई 12वीं 92.71 छात्र सफल:


सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 92.71 रहा जो कि पिछली बार की तुलना में कुछ घटा है। देश में त्रिवेंद्रम जिले ने 98.83 पास प्रतिशत के साथ टॉप स्थान पर रहा। इसके बाद 98.16 फीसदी सफलता प्रतिशत के साथ बेंगलुरु दूसरे स्थान पर और 97.79 फीसदी के साथ चेन्नई तीसरे स्थान पर रहा। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में  ज्यादा रहा। लड़कियां जहां 94.54 फीसदी सफल हुईं वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 91.25 फीसदी रहा।


ऐसे चेक करें CBSE Class X Result 2022:


1- वेबसाइट cbse.nic.in या results.cbse.gov.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर दिख रहे Results 2022 या CBSE Class X Exam 2022 Result लिंक पर क्लिक करें। 
3- रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स के साथ लॉगइन करें।
4- सब्मिट बटन प्रेस करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। 


 

Share this story