CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 12वीं के बाद किसी भी वक्त आ सकता है 10वीं का रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद 10वीं रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इस साल 12वीं का कुल पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इस साल सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को चरणों में आयोजित किया था। सीबीएसई की ओर से 12वीं रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड की ओर से 10वीं रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 94.54% छात्राएं , 91.25% छात्र पास, cbseresults.nic.in पर जारी, Direct Link
12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी-
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में इस साल छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
10वीं के परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कनें-
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद 10वीं के छात्रों की धड़कनें तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 12वीं और 10वीं रिजल्ट अलग-अलग दिन जारी होगा।
CBSE 12th Result 2022 : त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे बेस्ट, प्रयागराज का प्रदर्शन रहा सबसे खराब, यहां देखें रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
CBSE 10th result 2022: जानें- कैसे करना है चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- "CBSE 10th Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना परीक्षा रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4- आपका सीबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
यहां भी चेक कर सकेंगे 10वीं रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी स्कोरकार्ड digilocker.gov.in और Umag App पर भी चेक कर सकेंगे।