Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के IIMT कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर: 238 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित, 314 बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

Blood donation camp organized at IIMT College, Greater Noida: 238 units of blood collected, 314 children had registered

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब ने IIMT कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान के इस कैम्प में 238 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया।

रोटरी क्लब के सदस्य सौरभ बंसल ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण रक्त की कमी चल रही थी। जिसे दूर करने के लिये IIMT कॉलेज के एमडी मयंक अग्रवाल के सहयोग से कॉलेज कैम्पस में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्रों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला। उन्होंने बढ़ चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया।

रोटरी क्लब के शिविर में रक्तदान करते लोग।

रोटरी क्लब के शिविर में रक्तदान करते लोग।

रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि शिविर में 314 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 76 बच्चे कम हीमोग्लोबिन और 18 से कम उम्र के होने के कारण रक्तदान नहीं कर सके। लेकिन इस शिविर में कुल 238 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रोटरी क्लब के सदस्यों ने कहा कि हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे आप किसी व्यक्ति की जिंदगी बचा सकते हैं।

क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि रक्तदान के लिये छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला सभी ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प का शुभारंभ डायरेक्टर अभिन्न बख्शी भटनागर ने किया। प्रिन्सिपल डाॅ गोविंद गुप्ता, कैम्प कॉर्डिनेटर पुरुषोत्तम त्रिपाठी और पारुल गर्ग ने छात्र--छात्राओं को रक्तदान करने के लिए जागरुक किया। कैम्प आयोजित कराने में डायरेक्टर उमेश कुमार का विशेष योगदान रहा। इस दौरान कैम्प में रोटेरियन विजय शर्मा, विनोद कसाना, अतुल जैन, एमपी सिंह, अनिल गुप्ता, अमित राठी और सरदार रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Share this story