Bihar Board 12th Result 2022 गोपालगंज के Sangam Raj और कटिहार की Shreya Kumari टॉपर

Bihar Board Topper: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं।बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज (Sangam Raj) और कटिहार की श्रेया कुमारी(Shreya Kumari) टॉपर घोषित हुई हैं। साइंस में शौरव कुमार,अर्जुन कुमार पहले स्थान पर और राज रंजन दूसरे स्थान पर आए हैं। वहीं वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार , बिनीत सिंह और पीयूष टॉपर बने हैं।
Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी बच्चे पास, इस Direct Link से चेक करें बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट
इस साल करीब 89 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की छात्र इस बार सफलता प्रतिशत करीब 10 फीसदी अधिक रहेगा। बोर्ड सूत्रों के अनुसार, इस साल 12वीं में 89% के करीब बच्चे पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जल्द ही प्रेस कन्फ्रेंस के लिए सभागार पहुंच रहे हैं। छात्रों को अब अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि रेडी कर लेना चाहिए जिससे कि रिजल्ट का ऐलान होते ही वे सबसे अपना रिजलट चेक कर सकें। बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट कुछ देर बाद 3 बजे 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से शिक्षा विभाग के सभागार, विकास भवन, पटना में की जाएगी। बिहार बोर्ड की ओर से तीनों स्ट्रीम्स 12वीं आर्ट्स, 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे।
इंटर का रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com जारी किया जा सकता है। अपडेट्स व टॉपर्स के बारे में पूरी जानकारी पा सकेंगे। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2022 एक फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थीं जिसमें करीब 13 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।