Bihar Board 12th Result 2022 TopperList: बिहार इंटर रिजल्ट जारी,देखें आर्टस, साइंस और कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट

Bihar Board 12th Result 2022 Topper

Bihar Board 12th Result 2022 Topper List: बिहार इंटर रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो चुका है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटर के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉर्मस और आर्ट्स के नतीजे (BSEB 12th Result 2022) जारी किए गए हैं.

इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. बिहार इंटर की परीक्षा में 13 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों (Bihar Board Toppers 2022 List) की भी लिस्ट आ चुकी है.

Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी बच्चे पास, इस Direct Link से चेक करें बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट

आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी ने टॉप किया है. कॉर्मस में अंकित कुमार, बिनीत सिंह, पीयूष ने टॉप किया है. वहीं विज्ञान में शौरव कुमार और अर्जुन कुमार टॉप किया है. बिहार इंटर बोर्ड का रिजल्ट का प्रतिशात 80 फीसदी (Bihar Board inter Pass Percentage) रहा है. बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को बिहार सरकार की ओर से कई प्राइज और ढेरों इनाम दिए जाते हैं.


Bihar Board Toppers 2022 List: साइंस टॉपर्स

रैंक    स्टूडेंट्स का नाम
1    शौरव कुमार
2    अर्जुन कुमार


Bihar Board Toppers 2022 List: कॉर्मस टॉपर्स

रैंक     स्टूडेंट्स का नाम
1    अंकित कुमार
2    बिनीत सिंह
3    पीयूष


Bihar Board Toppers 2022 List: आर्ट्स टॉपर्स

रैंक    स्टूडेंट्स का नाम
1    संगम राज
2    श्रेया कुमारी


बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (BSEB 12th Exam 2022) में पास होने के लिए न्यूनतम अंक हासिल करना अनिवार्य है. पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% मार्क्स लाने होंगे. 12वीं के पासिंग मार्क्स में प्रैक्टिकल और थ्योरी मार्क्स, दोनों शामिल हैं. छात्रों को थ्योरी परीक्षा में 70 में से मिनिमम 21 नंबर और प्रैक्टिकल परीक्षा में 30 में से 12 नंबर हासिल करने होंगे.

अपने बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे कक्षा 12वीं के छात्र किसी भी समस्या के मामले में बीएसईबी हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अधिकारियों से 0612 2230009 या info@biharboard.ac.in, biharboard.ac.in/contact-us पर संपर्क किया जा सकता है.

Share this story