Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी बच्चे पास, इस Direct Link से चेक करें बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट

BSEB Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिणाम घोषित किए।
रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी अपना परिणाम यहां चेक कर सकेंगे
बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट ( Bihar Board Inter Result 2022 ) एक साथ किया गया है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा ( BSEB 12th Result 2022 ) में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थीं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा के नतीजों का इंतजार अब अंतिम घंटे में पहुंच चुका है। ठीक तीन बजे बोर्ड नतीजों की घोषणा करेगा। बोर्ड की इस परीक्षा में करीब 13.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जिनकी धड़कनें बढ़ी हुईं हैं। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में ली थी।
आठ मार्च तक मूल्यांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर 15 मार्च तक टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी कर लिया गया। टॉपर्स वेरिफिकेशन के अगले दिन बुधवार को बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी करने जा रहा है। आप रिजल्ट जागरण जोश के डायरेक्ट लिंक पर भी (यहां करें क्लिक) देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रैफिक इतनी बढ़ी कि सर्वर पर लोड बढ़ने के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे में परीक्षार्थी परेशान न हों। वे जागरण के नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।