BOB Bharti 2022: ग्रुप सेल्स हेड समेत कई पदों पर ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का शानदार मौका, यहां देखें पूरी डिटेल

BOB Bharti 2022: Great job opportunity for graduates in many posts including Group Sales Head, see full details here

Bank Of Baroda Recruitment 2022: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसमें सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर (Senior Relationship Manager), ग्रुप सेल्स हेड (Group Sales Head) समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है.

इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इसके लिए कैंडिडेट्स  20 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 

वैकेंसी डिटेल


इस भर्ती (Bank Of Baroda Recruitment 2022) प्रक्रिया के जरिए बैंक ऑफ बडौदा कुल 346 रिक्त पदों को भरने जा रहा है. इसमें सीनियर रिलेशनशिप मैनेज के 320 पदों, ग्रुप सेल्स हेड का 1 पद और ऑपरेशन हेड वेल्थ का 1 पद, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के 24 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

आयु सीमा


सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ग्रुप सेल्स हेड जैसे पदों पर आवेदन करने वाले अभयर्थियों की न्यूनतम आयु 24 साल और अधिकतम आयु 50 साल निर्धारित की गई है.

आखिरी तारीख


 इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 है. 

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्क


सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ग्रुप सेल्स हेड जैसे पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

चयन प्रक्रिया


इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए बैंक इंटरव्यू का आयोजन करेगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को इंटरव्यू क्लियर करना होगा या फिर जीडी की प्रक्रिया से गुजरना होगा. 

भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Share this story