नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में ऑस्ट्रेलियाई डेलिगेशन ने शिक्षण और शोध में आपसी शैक्षिक साझेदारी का किया करार

नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में ऑस्ट्रेलियाई डेलिगेशन ने शिक्षण और शोध में आपसी शैक्षिक साझेदारी की

नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एमिटी विवि (Amity University) में शिक्षण और शोध में आपसी शैक्षिक साझेदारी के लिए बुधवार को वेर्स्टन ऑस्ट्रेलिया सरकार (Australian Government ) के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री डेविड टेंपलमेन और ऑस्ट्रेलिया के ज़ूडांलूप शहर की डिप्टी मेयर क्रिस्टिन हैमिलटन के नेतृत्व में 12 अकादमी, सरकारी और औद्योगिक सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा।

कोरोना की बूस्टर डोज 18 साल के अधिक उम्र के लोगों लगेगी फ्री में, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

डेविड टेंपलमेन ने कहा कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय विज्ञान प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, नवाचार, व्यापार और वित्त के क्षेत्रों में रणनीतिक गठबंधन बनाना चाहते है। शिक्षा, विकास का मुख्य माध्यम है । और आपके द्वारा शोध के क्षेत्र में किया जा रहा निवेश छात्रों के विकास के लिए फायदेमंद होगा।

डिप्टी मेयर क्रिस्टिन हैमिलटन ने कहा कि एमिटी के साथ साझेदारी उन तीन सबसे महत्वपूर्ण साझेदारियों में से एक है जो ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों ने भारतीय संस्थानों के साथ बनाई है। इस सहयोग के माध्यम से, वैश्विक प्रतिभा का प्रदर्शन और पोषण किया जाएगा और अनुसंधान सहयोग के नए क्षेत्रों के साथ अन्य क्षेत्रों में भागीदारी का पता लगाया जाएगा।

Ananya Pandey का टूटा दिल, रो रो कर बुरा हाल, खूब रोने के बाद किया ये काम

एमिटी विश्वविद्यालय उप्र वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के दौरे के साथ आस्ट्रेलियन संस्थानों के साथ आपसी सहयोग जैसे छात्र एक्सचेंज कार्यक्रम, संयुक्त उपाधि और संयुक्त पीएचडी व लघु अवधि के पाठ्यक्रमों के छात्रों को एक दूसरे संस्थान में आवागमन, संयुक्त शोध और संयुक्त प्रोजेक्ट पर काम किया जा सकेगा।


दो लोकतांत्रिक देशों के रिश्ते होंगे मजबूत

इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती नें कहा कि यह केवल दो संस्थानों का आपसी सहयोग नहीं होगा। बल्कि इससे दो लोकतांत्रिक देशों के मध्य भी रिश्ते मजबूत होगें। इस दौरान उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्यक्रमों और शोध कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।


 

Share this story