यूपीएससी परीक्षा में रैंक 2 अंकिता अग्रवाल ने किया हासिल, डीयू से ईकनॉमिक्स ग्रेजुएट, दिल्ली कोचिंग से की तैयारी | Rank 2 Ankita Agarwal UPSC 2021

Ankita Agarwal secured rank 2 in UPSC exam, Economics graduate from DU, preparing for Delhi coaching

 UPSC 2021 Topper Akita Agarwal (AIR 2): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी द्वारा सीएसई 2021 के अंतिम नतीजे आज, 30 मई 2022 को घोषित किए गए और इसके अंतर्गत आयोग ने परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की वरीयता के अनुसार सूची भी जारी की। इस सूची में पहला स्थान श्रुति शर्मा को मिला तो वहीं इसके बाद अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान (ऑल इंडिया रैंक AIR 2) प्राप्त हुआ।  इसके बाद तीसरे स्थान पर भी महिला उम्मीदवार गामिनी सिंगला  हैं।

मध्यप्रदेश की मिनी शुक्ला ने यूपीएससी में 96 रैंक हासिल की, सिविल सेवा 2021 का परिणाम जारी

UPSC 2021 Topper: अंकिता अग्रवाल (AIR 2 Akita Agarwal) हैं डीयू से ईकनॉमिक्स ग्रेजुएट

सिविल सेवा परीक्षा 2021 की वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता अग्रवाल (Akita Agarwal) दिल्ली विश्वविद्यालय से इकनॉमिक्स (ऑनर्स) में ग्रेजुएट हैं। इसके साथ ही, अंकिता अग्रवाल ने दिल्ली में ही रहकर तैयारी की। अंकिता ने नई दिल्ली के राजिंदर नगर इलाके में स्थित और विख्यात कोचिंग संस्थान से अपना सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की।

वर्ष 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में मिली थी 236वीं रैंक

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2021 में ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त करने वाली अंकिता अग्रवाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं। अंकिता अग्रवाल ने वर्ष 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी। उन्हें यूपीएससी सीएसई 2019 में 236वीं रैंक प्राप्त हुई थी।


 

Share this story