ऐश्वर्य वर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में रैंक 4 हासिल की, वर्मा ने बताई अपनी पढ़ाई की पूरी स्ट्रेटेजी | Rank 4 Aishwarya Verma | UPSC

Aishwarya Verma Strategy : सोमवार को संघ लोग सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा-2021 के परिणाम जारी कर दिए। इस परीक्षा में बरेली के ऐश्वर्य वर्मा ने आल इंडिया चौथी रैंक (Rank 4) हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरा परिवार गदगद है। ऐश्वर्य (Aishwarya Verma) को यह सफलता चौथी बार में मिली है। उन्हें 2025 में से 1039 अंक मिले हैं।
मूल रूप से उज्जैन के रहने वाले ऐश्वर्य चार साल से बरेली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। तीन बार वह असफल हुए लेकिन हार नहीं मानी। कड़ी मेहनत के बाद चौथी बार में सफलता मिली। ऐश्वर्य ने भूगोल विषय के माध्यम से सफलता पाई है। उनके पिता विवेक वर्मा यहां बैंक ऑफ बड़ौदा में अधिकारी हैं।
गामिनी सिंगला ने यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी
उत्तराखंड के पंतनगर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद वह सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए थे। पहली बार सिविल सेवा की परीक्षा में बैठे तो कोचिंग का भी सहारा लिया लेकिन बाद में तीन साल से वह सेल्फ स्टडी कर रहे थे। बरेली के ट्यूलिप ग्रांड में रह रहे ऐश्वर्य ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है।
हर रोज करते थे 10 घंटे पढ़ाई
वहीं, ऐश्वर्य ने अपने यूपीएससी की तैयारी उज्जैन में रहकर ही की. उन्होंने बताया कि रोज 8 से 10 घंटे की पढ़ाई कांसेप्ट को काफी क्लियर कर देती है. इतना समय आपको यूपीएससी के लिए देना ही पड़ता है. ऐश्वर्य ने बताया कि हर रोज रिलेवेंट चीजें पढ़ना, उनके नोट्स बनाना बेहद जरूरी है. ऐसे में मैं हर दिन यही किया करता था .लगातार प्रैक्टिस की वजह से मुझे कामयाबी मिली |
शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को करूंगा बेहतर
ऐश्वर्य ने बातचीत के दौरान कहा कि मैंने अपने माता-पिता को काम करते हुए देखा और इस बात को समझा कि लोगों के लिए काम करने में UPSC एक अच्छा जरिया हो सकता है.इसलिए मैंने इस परीक्षा की तैयारी की. ऐसे में अफसर बनने के बाद मुझे अवसर मिला तो मैं जरूर एजुकेशन सिस्टम और हेल्थ सिस्टम को बेहतर करने का प्रयास करूंगा. क्योंकि यह आज के समय में बहुत जरूरी है |
परिवार में है खुशी का माहौल
इस दौरान ऐश्वर्य ने अपनी सफलता को लेकर कहा कि किसी भी परीक्षा के लिए एकाग्रता के साथ 2 से 3 ऐसे दोस्तों का सपोर्ट जरूरी है. दोस्तों का सपोर्ट अच्छा मिला तो सफलता तो मिलना ही है. मेरे साथ सिविल सेवा की तैयारी कर रहे मेरे दोस्त अमित कम्बोज, कृष्ण मोहन सिंह और ललित का साथ रहा. उन्होंने कहा कि UPSC की परीक्षा के दौरान दोस्तों का पूरा सहयोग मिलने से मैं यह सफलता प्राप्त कर सका हूं. ऐश्वर्य की सफलता पर उनके माता-पिता समेत आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है |