यूपी बोर्ड के बाद अब Bundelkhand University की बीएससी द्वितीय वर्ष परीक्षा के Paper Leak मामले में 32 लोग गिरफ्तार

यूपी बोर्ड के बाद अब बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की बीएससी द्वितीय वर्ष परीक्षा के पेपर लीक मामले में ३२ लोग गिरफ्तार

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की बीएससी द्वितीय वर्ष परीक्षा के पेपर लीक मामले में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कर्मचारी समेत 32 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि दो दिन पहले बीएससी द्वितीय वर्ष की फिजिक्स की परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले छात्रों के मोबाइल में सॉल्व कॉपी आने से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन करने के साथ-साथ मामले की लिखित शिकायत नवाबाद थाने में की थी।

ग्रेटर नोएडा: ठेली बचाने के लिए बुलडोजर के नीचे लेट गया गरीब, फिर भी नहीं पसीजा अधिकारियों का दिल

पुलिस जांच सामने आया कि पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड विश्वविद्यालय में ही कार्यरत एक बाबू था जिसने अपनी एक रिश्तेदार छात्रा को पर्चा आउट किया था। इसके बाद छात्रा ने पेपर को अपने अन्य दोस्तों के मोबाइल पर भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक कॉलेज प्रबंधक और बाबू समेत कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चार छात्राएं व 22 छात्र शामिल हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार बताया कि पेपर लीक मामले में पकड़े गए छात्र अजय भास्कर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि पर्चा उसे अजय निरंजन ने भेजा था। अजय को यह प्रति कुमारी आसमा से और आसमा को मुस्कान से मिली थी। मुस्कान ने बताया कि उसके रिश्तेदार राजदीप यादव जो श्रीराम महाविद्यालय बंगरा में बाबू के पद पर हैं, ने यह पेपर भेजा था।

Noida: इंडियन ऑयल अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी आग, घर में नहीं था कोई मौजूद

जांच में पुलिस को पता चला कि इस कांड में राजदीप अकेला नहीं बल्कि प्रबंध समिति के आजाद यादव हंसारी, प्रबंधक चंद्रपाल यादव बूढ़ा सीपरी बाजार, अनूप यादव शिक्षक मोंठ, भगवान दास चपरासी बंगरा, केंद्र व्यवस्थापक/प्राचार्य संजीव श्रीवास्तव, अरविंद यादव अध्यक्ष प्रबंध समिति की भी भूमिका रही। 


अजय भास्कर निवासी शिवाजी नगर, शीतल अहिरवार नई पाली पहाड़ी थाना रक्सा, आकाश रैकवार जय एकेडमी के पीछे, सौरभ अहिरवार, सचिन यादव मडोरा, सुरेंद्र प्रताप मातन मोहल्ला राजगढ़, नरेंद्र कुशवाहा तालपुरा, मिथुन अहिरवार डेली रक्सा, आकाश कुमार घाट कोटरा मऊरानीपुर, सुशील कुमार राठ, सक्षम शिवाजी नगर, प्रशांत पांचाल टहरौली, अजय निरंजन महोबा, आलोक यादव सीपरी बाजार, प्रबल यादव सीपरी बाजार, हर्षवर्धन शिवाजी नगर, मुस्कान यादव खाती बाबा, आसमा पुलिया नंबर 9, आदित्य सोनी बड़ा गांव गेटबाहर, श्वेता त्रिपाठी नगरा, अनूप यादव मोठ, संजीव कुशवाहा उल्दन, राजदीप यादव जुगयाना, युवराज सिंह राजपूत कोछाभावर, भगवान दास बगरा, मोहित शर्मा बबीना, रवि महोबा ,विमल खरे समथर , नीतू प्रजापति रक्सा, तेज प्रताप सिंह मऊरानीपुर, आजाद हंसारी और चंद्रपाल सिंह यादव बूढ़ा सीपरी बाजार झांसी भी इसमें शामिल रहे।

Share this story