GBU Admission: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 31 अक्टूबर तक बढ़ी दाखिले की तिथि, हॉस्टल की अनिवार्यता में भी मिलेगी छूट

Admission date extended till 31st October in Gautam Buddha University, relaxation in hostel requirement will also be available

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में 31 अक्टूबर तक दाखिले की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले एक अक्टूबर तक ही दाखिले की तिथि रखी गई थी। यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की ओर से देशभर के सभी विश्वविद्यालय में दाखिले की तिथि 31 अक्टूबर बढ़ाई गई है। 

अब जीबीयू में 31 अक्टूबर तक दाखिले होंगे। बीए, बीकॉम और बीएससी में सीटों की संख्या लगभग डेढ़ से दोगुनी कर दी गई है। अभी तक विश्वविद्यालय में बीटेक समेत 1640 अभ्यर्थियों ने दाखिले ले लिए। कुछ विषयों में हॉस्टल की अनिवार्यता में छूट दिए जाने से मानविकी विषयों के विद्यार्थियों ने अधिक संख्या में दाखिले लिए हैं।

BOB Bharti 2022: ग्रुप सेल्स हेड समेत कई पदों पर ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का शानदार मौका, यहां देखें पूरी डिटेल

स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए हॉस्टल की अनिवार्यता में छूट  


पहले जीबीयू में हॉस्टल की सुविधा छात्रों के लिए अनिवार्य थी। इसके चलते स्थानीय छात्र विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से बचते थे। वहीं, हॉस्टल और खाने की फीस भी महंगी होने से कम ही छात्र इन कोर्स में दाखिला लेते थे। समस्या को देखते हुए जीबीयू प्रशासन ने 2022-23 सत्र के लिए तकनीकी और प्रैक्टिकल कोर्स छोड़कर स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल की अनिवार्यता में छूट दी है। इसके चलते अधिक संख्या में अभ्यर्थी दाखिले के लिए आए हैं।

इस साल 12 नारे कोर्स शामिल किये गए 


गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के नए सत्र 2022-23 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल 12 नए कोर्स सम्मिलित किए गए हैं, जिसके बाद विषयों की टोटल संख्या 124 हो गई है। इसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी और डिप्लोमा के कोर्स शामिल हैं। इसके साथ ही नए सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सैद्धांतिक रूप से लागू किया गया है। इसके तहत तीन वर्षीय स्नातक कोर्स (बीए, बीएससी व बीकॉम) के लिए चार वर्ष का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसे करने पर ऑनर्स व शोध की डिग्री मिलेगी। 

Share this story