नोएडा के निजी स्कूल में 3 टीचर और 13 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित, पढ़िए पूरी खबर

Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेक्टर-40 स्थित खेतान स्कूल में 13 स्टूडेंट और तीन टीचर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित होने वालों बच्चों में 6वीं क्लास के तीन स्टूडेंट, 8वीं क्लास के छह स्टूडेंट और 12वीं क्लास के 4 स्टूडेंट शामिल हैं। मामले की जानकारी होते ही स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।
दिल्ली के संगम विहार में फिल्मी अंदाज में बीच बाजार युवक को मौत के घाट उतारा, मूकदर्शक बने रहे लोग, वारदात सीसीटीवी में कैद
स्कूल प्रबंधन ने ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है। वहीं, स्कूल की सभी कक्षाओं को 18 अप्रैल तक ऑनलाइन करने का आदेश जारी कर दिया है। स्कूल खुलने से पहले सभी स्टूडेंट को एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट भी लानी होगी। रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही स्कूल में एंट्री मिलेगी।
स्कूल में सैनेटाइजेशन शुरू
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। वहीं, बच्चों के पेरेंट्स को भी जांच कराने व बच्चे कहा कहा गए उनकी हिस्ट्री ली जा रही है। ताकि संक्रमण की दर को रोका जा सके। वहीं जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि बच्चों को ट्रैक किया जा रहा है। स्कूल से रिकॉर्ड लिया जा रहा है।
Madhya Pradesh: भोपाल में Rani Kamalapati Railway Station के सामने ब्रिज निर्माण के दौरान हाइड्रोलिक क्रेन पलटी
18 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास
स्कूल प्रशासन ने आगामी 18 अप्रैल तक स्कूल में ऑफलाइन क्लास को स्थगित कर दिया है। क्लासेस ऑनलाइन होंगी। स्कूल प्रबंधन की ओर से गाइड लाइन जारी की गई है कि यदि किसी भी बच्चे में सिंप्टम्स दिखे तो तत्काल टेस्ट कराएं।