Ragging मामले में Allahabad University के 3 छात्र निलंबित, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया केस

3 students of Allahabad University suspended in ragging case, the victim filed a case in the police station

इलाहाबाद केंद्रीय यूनिवर्सिटी (Allahabad University) के लॉ फैकल्टी में गत 28 मार्च को छात्र से रैगिंग (Ragging)  के मामले में चीफ प्रॉक्टर ने 3 छात्रों को निलंबित (3 Student Suspend) कर दिया है। चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीनों से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही पीड़ित छात्र ने इस मामले में एंटी रैगिंग पोर्टल पर शिकायत के साथ कर्नलगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है।

निलंबित छात्र अभिभावक के साथ उपस्थित होकर बताएं ऐसा क्यों किया

प्रोफेसर हर्ष कुमार की ओर से जारी नोटिस के अनुसार विधि विभाग के एक छात्र ने 28 मार्च को लिखित शिकायत की थी। जिसमे आरोप लगाया कि वह फैकल्टी में कुछ सीनियर छात्रों के साथ मौजूद था, उसी वक्त BALLB पांचवी सेमेस्टर के उज्जवल कुशवाहा ने जान से मारने की धमकी दी। वहां उपस्थित सीनियर छात्रों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया, पर कुछ समय बाद जब वह वापस जाने लगा, तभी फोर व्हीलर में सवार आठ नौ लोगों के साथ विभाग के ही छात्र सिविल लाइंस के साउथ रोड निवासी आदित्य यादव और कुछ अज्ञात गाली गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी दी।

Will Smith ने Oscar Academy से क्यों दिया इस्तीफा? विल स्मिथ बोले- मेरा बर्ताव माफी के लायक नहीं

पुरा छात्र धीरेंद्र प्रताप सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि गाड़ी में भर ले चलें और हत्या कर दी जाए। यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। लिहाजा उज्जवल और आदित्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों को 6 अप्रैल को 2:00 से 3:00 के बीच अभिभावक के साथ उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। चीफ डॉक्टर की तरफ से जारी दूसरे आदेश के अनुसार मारपीट और रैगिंग प्रकरण में बीएएलएलबी 5वीं वर्ष का छात्र हर्ष पाठक भी संलिप्त मिला। आरोप है कि हर्ष ने उज्जवल कुशवाहा का कालर पकड़कर खींचा और मारा-पीटा उसे भी विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। हर्ष को 7 अप्रैल को दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच अभिभावक के साथ उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

Ragging

बड़ी खुशखबरी! 5000 रुपये सस्ता हुआ 8GB RAM और 64MP कैमरा वाला Samsung का ये धाकड़ Smartphone

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लिए आज से आवेदन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के तहत प्रवेश के लिए विषय कंबीनेशन तय हो गया है। इलाहाबाद प्रशासन की ओर से जारी ब्रोशर के अनुसार, बीएससी बायो में छात्र-छात्राओं के पास 5 तरह के कंबीनेशन होंगे, जबकि बीएससी मैथ में 7 तरह के विषयों के कंबीनेशन होंगे। बीए के लिए 100 विषयों के कंबीनेशन छात्रों को मिलेंगे। शैक्षणिक सत्र 2022- 23 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने प्रवेश परीक्षा का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA को सौंपी है। CUET के जरिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संगठन कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

Share this story