नोएडा-गाजियाबादमें 25 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव :छह स्कूलों को अगले आदेशों तक किया बंद, फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी

Ghaziabad News: गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित जयपुरिया स्कूल में कक्षा-10 का छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। इसके मद्देनजर अगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया गया है। यहां पर फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने छात्र के संपर्क में आने वाले दूसरे बच्चों के सैंपल लेने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में अब तक संक्रमित स्टूडेंट्स की संख्या 25 हो गई है।
Kushinagar: नदी में नाव पलटने से दस लोग डूबे, अब तक तीन युवतियों की मौत, राहत कार्य जारी
जयपुरिया में दसवीं का छात्र संक्रमित मिला
जयपुरिया स्कूल गाजियाबाद की निदेशक प्रिंसिपल शालिनी ने पेरेंट्स को भेजे मैसेज में कहा, 'हमें सिर्फ एक छात्र के सकारात्मक परीक्षण के बारे में जानकारी मिली है। एहतियात के तौर पर गाजियाबाद में COVID के बढ़ते मामलों के कारण हम ऑफलाइन कक्षाओं के लिए स्कूल बंद कर रहे हैं और अगली सूचना तक ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। स्कूल पहुंचने वाले किसी भी छात्र का ध्यान रखा जाएगा। असुविधा के लिए खेद है।'
Yamuna Expressway Authority के CEO समेत छह अफसरों से हाईकोर्ट ने किया तलब, पढ़िए पूरी खबर
NCR के दो जिलों में सर्वाधिक असर
आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 4 और KR मंगलम स्कूल में पांच बच्चे कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। नोएडा के खेतान स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा बुधवार को ही नोएडा के डीपीएस वर्ल्ड स्कूल और श्रीराम मिलेनियम स्कूल में एक-एक छात्र को कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में अब तक 25 छात्र और 3 टीचर को कोरोना हो चुका है। इस वजह से ये सभी स्कूल बंद हो गए हैं और यहां पर ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।
CMO बोले- स्कूलों में होगा 100 फीसदी वैक्सीनेशन
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर भवतोष शंखधर ने कहा कि अभी तक हमारे पास 9 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। इन बच्चों के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की टेस्टिंग चल रही है। घर और स्कूल में ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है। सीएमओ ने कहा कि 12 साल से ऊपर के सभी बच्चों को 100 फीसदी वैक्सीनेशन के प्रयास किए जा रहे हैं। हमने सारे स्कूलों में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम तय कर दिया है।