Delhi News: दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में लगी भीषण आग, दमकल की नौ गाड़ियों ने पाया काबू
Thu, 9 Feb 2023

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में एचडीएफसी बैंक (Greater Kailash HDFC Bank Fire) में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची। सुबह 7.15 बजे आग पर काबू पाया गया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर कैलाश (जी.के.) पार्ट-2 में स्थित एचडीएफसी बैंक में गुरुवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के पास आग लगने की सूचना छह बजकर पांच मिनट पर आई। सूचना मिलते ही नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद करीब 7.15 बजे आग पर काबू पाया गया। आग एचडीएफसी बैंक के बेसमेंट (सर्वर रूम) और ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।