Delhi Crime News: पिस्टल के बल पर बुजुर्ग कर्मी से 25 लाख लूटे, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

Delhi Crime News: प्रसाद नगर में बाइक सवार बदमाशों ने बृहस्पतिवार को पिस्टल के बल पर कारोबारी के बुजुर्ग कर्मचारी से 25 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया और बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी की जांच कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 24.78 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। पीड़ित ने जहां से रकम ली थी, वहीं काम करने वाले कर्मचारी मोहित ने साथियों के साथ लूटपाट की साजिश रची थी।पुलिस के अनुसार, महावीर (75) कारोबारी अशोक मिश्रा का कर्मचारी है। बृहस्पतिवार को अशोक ने महावीर को रैगरपुरा और करोलबाग से 25 लाख रुपये लेकर आने के लिए कहा। शाम को महावीर पैसे लेकर कार्यालय जा रहे थे। प्रसाद नगर के मोहल्ला क्लिनिक के पास दो लड़के उनके पास आए और पिस्टल दिखाकर बैग छीनने लगे।
विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया और बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने बदमाशों के भागने के दिशा में लगे तीन सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
पीड़ित ने जहां से पैसे लिए थे वहां पर पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि पीड़ित ने रैगरपुरा के आशीष मोदी के यहां से रुपये लिए थे। पुलिस ने आशीष के यहां काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मोहित और उसके भाई रोहित के बयान पर पुलिस को शक हुआ।
सख्ती से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मोहित, गगन और पीयूष काे गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि मोहित तीन महीने से आशीष के यहां काम कर रहा था। यहां पैसे के लेनदेन देखकर उसने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी।