Manish Sisodia को कोर्ट लेकर पहुंची सीबीआई, थोड़ी देर में होगी सुनवाई

Delhi Liquor Scam News: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की थोड़ी देर में कोर्ट (Court) में पेशी होगी। सीबीआई अधिकारी सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुके हैं। कोर्ट ने सीबीआई की मांग पर 27 फरवरी को उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा था।
सिसोदिया (Manish Sisodia) की पेशी के चलते कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इससे पहले शुक्रवार को सिसोदिया ने निचली अदालत ने जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका में उन्होंने कहा कि उन्होंने सीबीआई को पूछताछ में पूरा सहयोग किया है। जब भी उन्हें बुलाया गया, वे आए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, वह डिप्टी सीएम के एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर थे और समाज में उनकी गहरी जड़ें थीं।
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने पिछले हफ्ते केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।